मोतीहारी नगर निगम के द्वारा छठ पूजा को लेकर अभी से ही साफ सफाई कार्य शुरु,महापौर प्रीति कुमारी ने बताई छठ व्रतियों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 7ता.मोतीहारी। नगर निगम के द्वारा छठ पूजा को लेकर अभी से ही साफ सफाई कराना शुरु कर दिया गया है। महापौर प्रीति कुमारी ने बताई कि छठ व्रतियों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है। सभी पोखरों और झील पर बने छठ घाटों के सफाई का कार्य चल रहा है। आउटसोर्सिंग एजेंसी, वार्ड जमादार, स्वच्छता निरक्षक को कार्य में तीव्रता लाने के लिए मानव बल एवं संसाधन की संख्या को बढ़ा कर सफाई कराने का निर्देश दिया गया है, ताकि साफ सफाई कार्य समय पूर्ण किया जा सके। महापौर ने नगर आयुक्त एवं नगर प्रबंधक के साथ विभिन्न वार्डों में छठ घाटों का निरीक्षण की। स्थलीय निरीक्षण के क्रम में कार्य को सुनिश्चित करने हेतु संबंधित वार्ड जमादार एवं सफाई कर्मी को घाटों की साफ सफाई समय पर पूर्ण करा कर ब्लिचिंग पॉउडर का छिड़काव करने एवम अन्य नागरिक सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दी। सभी खतरनाक घाटों एवं गहरे पानी वाले घाटों को भौतिक सत्यापन कर बांस / बल्ला लगाकर छठ व्रतियों के लिए सुरक्षा सुनिश्चित कराया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान नगर प्रबंधक स्वच्छता निरक्षक वार्ड जमादार एवं सफ़ाई एजेंसी के कर्मी उपस्थित थे।