बैरगनिया नगर परिषद में मुहर्रम का त्यौहार हर्षोलाश के साथ मनाया गया

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 29ता.बैरगनिया। नगर परिषद में मुहर्रम का त्यौहार हर्षोलाश के साथ मनाया गया। हर साल की भांति इस साल हजारों की संख्या में महिला पुरुष बच्चे लड़का लड़की बच्चे बूढ़े जवान यूवा ने जमकर लाठी भांजी और करतब दिखाते नज़र आए।नगर परिषद् के चेयरमैन सिंधु गुप्ता, पति और प्रतिनिधि ब्रजमोहन कुमार,उपचेरमैन धीरज पटेल,बाबा विश्वनाथ पाठक, सहीत कई वार्ड पार्षद और प्रतिनिधि शिवनाथ राम, सुनिल यादव, मुन्ना कुमार सहित कई अन्य वार्ड पार्षद और प्रतिनिधि सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता और मीडिया भाई लोग मौजूद थे।शीतल पेय जल की व्यवस्था की गई थीं वही चारो तरफ चाट,कुल्फी,ठंडा,खिलौना, बिभीन्न प्रकार के श्रृंगार के समान बिक्री कर रहेथे लोग। वही चप्पे चप्पे पर बैरगनिया थाना की पुलिस पदाधिकारी ,चौकीदार, महिला पुरुष पुलिस बल भाडी सख्या में मौजूद थे। नोट आज सुबह 9बजे बारिश हो जाने के बावजूद और सरकारी अस्पताल चौक से बाईपास जाने वाली सड़क जर्जर और कीचड़ होने के बावजूद लोगो की संख्या कम नहीं थी।