लुगु पहाड में एक करोड और 25 लाख के इनामी नक्सली : कोबरा बटालियन, जगुआर, सीआरपीएफ की टीम ने नक्सली बंकर को ध्वस्त करते हुए अन्य सामग्री किया बरामद,सर्च अभियान जारी
मीडिया हाउस न्यूज एजेंन्सी बोकारो : बोकारो जिला के बेरमो अनुमंडल अंतर्गत ललपनिया / जगेश्वर विहार थाना में अवस्थित लुगु पहाड़ में एक करोड़ का ईनामी नक्सली विवेक (CCM), 25 लाख ईनामी नक्सली रघुनाथ हेम्ब्रम उर्फ चंचल उर्फ बिरसेन (SAC) एवं अन्य ईनामी नक्सलियों की छिपे होने की आसूचना के आलोक में कोबरा-203 बटा०, झारखण्ड जगुआर, सी०आर०पी०एफ०, जैप एवं जिला बल के संयुक्त टीम द्वारा सर्च अभियान संचालित किया गया। इस दौरान सुरक्षा बलों के द्वारा अभियान के क्रम में लुगु पहाड़ में नक्सली बंकर को धवस्त किया गया तथा नक्सलियों द्वारा रोजमर्रा में उपयोग की जाने वाली विभिन्न सामग्री, नक्सली पत्रिका, नक्सल पोस्टर, खाद्य सामग्री, नक्सलियों द्वारा उपयोग की जाने वाली वर्दी एवं अन्य सामग्रियों की बरामदगी की गयी। वर्तमान में संयुक्त टीम के द्वारा सर्च अभियान जारी है।