NCL Singrauli, कुल 412.60 एकड भुमि जिसका आज तक न तो मुआवजा, न ही नौकरी, न ही कोई प्लाट दिया गया,

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी सोनभद्र- सांसद राज्यसभा राम सकल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक NCL Singrauli से भैट करके परासी ककरी एवं औडी परगना सिंगरोली तहसील दुद्धी जनपद सोनभद्र की कुल 412.60 एकड भुमि जिसका आज तक न तो मुआवजा , न ही नौकरी एवं न ही कोई प्लाट वगेरह दिया गया उक्त के संबंध में NCL kakri Project द्वारा मुनादी करवा कर स्थानीय जनों में भय का वातावरण पैदा किया जा रहा है जो सरासर ग़लत है इस संबंध निम्न ज्ञापन सौंपा गया । इसमें मुख्य रूप से के सी जैन, जगदीश वैसवार, आर डी सिंह, अनिल सिंह गौतम, सनी शरण, संजय तिवारी वगेरह प्रमुख रूप से उपस्थित थे,

जुगैल, कुकर्म मामले को लेकर-लीपापोती व सुनवाई न होने के बाद पीड़िता पहुची पुलिस अधीक्षक के दरबार में.!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *