बाढ़ के पानी में डूब कर युवक की हुई मौत, शव तलाश रहे हैं एनडीआरएफ की टीम

मीडिया हाऊस 30ता.बैरगनिया(सीतामढ़ी)। प्रखंड के चकवा पंचायत के चकवा पुनर्वास वार्ड-10 निवासी स्वर्गीय मो बकरीद कुरैसी के 25 बर्षीय पुत्र सज्जाद कुरैसी शनिवार की रात पानी मे डूब गया,एनडीआरएफ की टीम के खोज के बाद भी शव बरामद नहीं हुआ है। बताया गया है कि सज्जाद शनिवार की रात बरबा टोला से भोज खाकर अपने घर लौट रहा था, तभी रास्ते मे बाढ़ के पानी होकर गुजरने के दौरान वह डूब गया। सज्जाद की तलाश में एनडीआरएफ की टीम भी रविवार को जुटी रही, लेकिन सफलता नहीं मिली है। रीवा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक अमित कुमार टुन्ना के भाई योगेंद्र सिंह घटना स्थल पर कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष संतोष पासवान के साथ पहुँचकर सज्जाद की खोज तलाश पर जोर देते हुए परिजन को सांत्वना दी है।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे