गुरु रंधावा के साथ 'शौंकी सरदार' में दिखाई देंगी निमृत कौर अहलूवालिया

मुंबई, 27 नवंबर (आईएएनएस)। अभिनेत्री निमृत कौर अहलूवालिया जल्‍द ही गायक-अभिनेता गुरु रंधावा के साथ अपकमिंग फिल्म ‘शौंकी सरदार’ में नजर आने वाली है। कलाकारों ने फिल्‍म का पहला शेड्यूल पूरा कर लिया है। वहीं अब वह मेलबर्न में अगले चरण की शूटिंग की तैयारी कर रहे हैं।

अपने काम से दर्शकों का दिल जीतने वाली अभिनेत्री निमृत कौर ने मेलबर्न के आगामी शेड्यूल को लेकर अपनी उत्सुकता शेयर की है।

उन्होंने कहा, “‘शौंकी सरदार’ मेरे लिए एक ड्रीम प्रोजेक्ट है। इसकी शानदार टीम के साथ काम करना मेरे लिए प्रेरणादायक रहा है। गुरु और मैंने शूटिंग के दौरान शानदार समय बिताया है, और मैं मेलबर्न में अगले शेड्यूल को लेकर बेहद ही रोमांचित हूं। यह एक खूबसूरत शहर है। मैं अपने इस किरदार को ऐसी खास जगह पर जीवंत करने के लिए और इंतजार नहीं कर सकती।”

निमृत ने कहा, “यह सफर सीखने, बढ़ने और एक ऐसी कहानी को अपना सर्वश्रेष्ठ देने के बारे में रहा है जो मेरे दिल के बहुत करीब है।”

बता दें कि ‘शौंकी सरदार’ अगले साल रिलीज होने वाली है। फैंस बेसब्री से गुरु रंधावा के साथ निमृत को बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेताब है।

यह फिल्म प्यार, वफादारी और सांस्कृतिक गौरव की एक दिल को छू लेने वाली कहानी है। फिल्म का निर्माण गुरु के बैनर 751 फिल्म्स द्वारा किया गया है और इसका निर्देशन धीरज रतन ने किया है।

निमृत ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की और 2018 में उन्हें फेमिना मिस मणिपुर का ताज पहनाया गया। इसके बाद वह बी प्राक के ‘मस्तानी’ नामक एक संगीत वीडियो में नजर आईं, जिसने उन्हें शोबिज की दुनिया में कदम रखने में मदद की।

गुजरात में रोज 223 से ज्यादा लोगों को हार्ट अटैक की शिकायत, अहमदाबाद से 20 फीसद मामले

2019 में लोकप्रिय डेली सोप ‘छोटी सरदारनी’ से वह सुर्खियों में आईं।

अभिनेत्री को बाद में सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले चर्चित रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ के 16वें संस्करण में देखा गया, जहां वह छठे स्थान पर रही थीं।

इसके बाद उन्हें स्टंट-आधारित रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ सीजन 14 में देखा गया। इस सीजन में अभिनेता करणवीर मेहरा जीते थे।

–आईएएनएस

एमकेएस/एएस

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *