धर्म की बात करने वाले कभी बिगड़ते नहीं हैं : नितेश राणे

नागपुर, 2 फरवरी (आईएएनएस)। महाराष्ट्र सरकार के कैबिनेट मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता नितेश राणे ने रविवार को कहा कि धर्म की बात करने वाले कभी बिगड़ते नहीं हैं।

नितेश राणे ने नागपुर एयरपोर्ट पर पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए विपक्षी नेताओं के उस बयान पर पलटवार किया जिसमें उन्होंने राणे को मंत्री बनने के बाद धार्मिक मामलों में टिप्पणी नहीं करने और सुधरने की नसीहत दी थी।

नितेश राणे ने कहा, “मैं बिगड़ा नहीं हूं कि मुझे सुधारा जाए। धर्म की बात करने वाले कभी बिगड़ते नहीं हैं। हम लोग सुधरे हुए हैं।”

उन्होंने कहा, “उल्टे जो बिगड़े हैं, जिनको इस्लाम अभी तक समझ नहीं आया। उनको यह समझ में नहीं आया कि कुरान में क्या लिखा है? उन लोगों को सुधारने का वक्त आ गया है।”

शिवसेना नेता और कैबिनेट मंत्री संजय शिरसाट की शिवसेना के दोनों गुटों – उद्धव और शिंदे गुट – को एक होने की सलाह पर नितेश राणे ने कहा, यह उनका व्यक्तिगत मत है। उनको इस मत के बारे में कभी जाकर एकनाथ शिंदे से पूछना चाहिए कि शिंदे साहब क्या चाहते हैं?

उल्लेखनीय है कि शिवसेना के विभाजन पर संजय शिरसाट ने कहा था कि उन्हें शिवसेना के टूटने का आज भी दुख है और वह चाहते हैं कि दोनों शिवसेना एक साथ आ जाए।

शिरसाट ने कहा था, “अगर दोनों शिवसेना एक साथ आ जाती है तो यह बहुत खुशी की बात होगी। शिवसेना के दो टुकड़े मंजूर नहीं है। विभाजन क्यों हुआ इसका कारण सबको पता है।”

100 दिवसीय टीबी उन्मूलन अभियान शुरू करेगी केंद्र सरकार

उन्होंने कहा था, “अगर साथ आते हैं तो खुशी की बात है, लेकिन मैं इसके लिए अलग से प्रयास करूंगा ऐसा नहीं है। उनको एक साथ आना है या नहीं, शिंदे साहब क्या निर्णय लेंगे और उद्धव साहब क्या निर्णय लेंगे, मैं कोई विद्वान नहीं हूं जो कहूंगा।”

–आईएएनएस

एससीएच/एकेजे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *