ओबरा नगर पंचायत का बैठक सकुशल संपन्न

कृपा शंकर पांडेय, मीडिया हाउस ओबरा/सोनभद्र – नगर पंचायत ओबरा के अंतर्गत पूर्व निर्धारित एजेंडा के अनुसार दिनांक 13 जुलाई 2024 को 4:00 बजे कार्यालय नगर पंचायत ओबरा में नगर पंचायत अध्यक्ष चांदनी देवी की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गई जिसमें नगर पंचायत ओबरा के आय के स्रोतों को बढ़ाए जाने ,नगर की पेय जलापूर्ति सुनिश्चित किए जाने प्रकाश व्यवस्था एवं सफाई व्यवस्था पर विचार स्वीकृति एवं हेतु प्रस्ताव सर्व समिति से पारित किया गया| निकाय की आय स्रोतों में बढ़ाये जाने हेतु विविध कर नियमावली के प्रारूप ,ठोस अपशिष्ट प्रबंधन नियमावली के प्रारूप मानचित्र नियमावली के प्रारूप ,अचल संपत्तियों के हस्तानांतरण नियमावली का प्रारूप, घर-घर कूड़ा संग्रहण हेतु शुल्क नियमावली प्रारूप के अंतिम प्रकाशन की स्वीकृतियां प्रदान की गयी |उक्त के अतिरिक्त शासन के आदेशानुसार स्वकर नियमावली को लागू किए जाने और सफाई व्यवस्था हेतु सफाई कर्मचारियों की संख्या में वृद्धि किए जाने तथा आवश्यकता अनुसार विभिन्न स्थलों पर स्ट्रीट लाईट बढ़ाये जाने हेतु सर्वसम्मति से प्रदान की गयी।अंत में अध्यक्ष द्वारा सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए बैठक का समापन किया गया| इस मौके पर अधिशासी अधिकारी व प्राय: सभी सभासद उपस्थित रहे।