22 नवम्बर को 24 जिला के झारखण्ड राज्य चतुर्थवर्गीय सरकारी कर्मचारी संघ करेगें मुख्यमंत्री आवास का घेराव।

मीडिया हाउस न्यूज एजेंन्सी 08ता०बोकारो। झारखण्ड राज्य चतुर्थवर्गीय सरकारी कर्मचारी संघ के चतुर्थवर्ग से तृतीय वर्ग के पद पर लंबित वरीयता एवं योग्यता के आधार पर पद प्रोन्नती जैसे छः सूत्री जायज एवं वाजिव ज्वलंत मांगों की पूर्ती को लेकर प्रेम शंकर राम, जिला मंत्री, झारखंड राज्य चतुर्थ वर्गीय सरकारी कर्मचारी संघ , जिला शाखा बोकारो की अध्यक्षता में चतुर्थवर्गीय सरकारी कर्मचारी संघ जिला शाखा, बोकारो की एक विशेष बैठक सम्पन्न की गई। इस बैठक मे सहदेव प्रसाद कुशवाहा, राज्य अध्यक्ष एवं सपन कुमार कर्मकार, महामंत्री झारखण्ड राज्य चतुर्थवर्गीय सरकारी कर्मचारी संघ के आह्वान पर दिनांक 22 नवम्बर, 2023 को ज्वलंत जायज एवं वाजीव मांगों को लेकर मुख्यमंत्री, झारखण्ड सरकार के आवास का विशाल रैली के माध्यम से घेराव कर अपनी मांगें संबंधी संलेख समर्पित करेगें। झारखण्ड राज्य चतुर्थवर्गीय सरकारी कर्मचारी संघ, जिला शाखा, बोकारो से चतुर्थवर्गीय कर्मचारी से संबंधित निम्नलिखित ज्वलंत मांगों को अविलम्ब पुरा करने को लेकर दिनांक 22 नवंबर को झारखण्ड राज्य के पांचो प्रमण्डल / 24 जिलों के चतुर्थवर्गीय कर्मचारीयों के कार्मिक अधिसूचना सं0-1749 दिनांक 27 मार्च 2010 के कंडिका 4 के (क) एवं 10536 दिनांक 12 अक्टूबर 2017 को काले नियमों को विलोपीत करने एवं कार्मिक विभाग झारखण्ड के द्वारा चतुर्थवर्गीय को प्रतिकार किये जाने पुनः कार्मिक विभाग के ज्ञापांक 5264 दिनांक 18 सितंबर 2023 द्वारा विधानसभा झारखण्ड को भेजे गये जवाब के विरोध में तथा वरियता एवं योग्यता के आधार पर चतुर्थवर्गीय सरकारी कर्मचारीयों को वर्ग-4 से वर्ग -3 में पद प्रोन्नती एक मुस्त किए जाने हेतु मुख्य मंत्री आवास के घेराव संबंधी आन्दोलनात्मक कार्रवाई पुरे झारखण्ड राज्य के सभी विभागों के चतुर्थवर्गीय सरकारी कर्मचारीयों द्वारा निर्णय लिया गया है जिसमें बोकारो जिले से सैंकड़ों की संख्या में दिनांक 22 नवम्बर 23 को रांची पहुँचकर प्रदर्शन को सफल करते हुए जायज एवं वाजिव निम्नाकित 06 (छ) सूत्री मांगें है। जिसमें झारखण्ड सरकार के तमाम विभागों में कार्यरत नियमित चतुर्थवर्गीय कर्मियों को वरियता एवं योग्यता के आधार पर तृतिय वर्ग के पद पर एकमुस्त पद प्रोन्नति प्रदान किया जाय (झारखण गठन के बाद से चतुर्थवर्गीय कर्मियों का वर्ग 4 से वर्ग 3 में पद प्रोन्नति लंबित है ) दस वर्षों कि सेवा के उपरान्त चतुर्थवर्गीय कर्मियों को ग्रेड पे 2400 रुपये दिया जाए।3. चतुर्थवर्गीय कर्मियों को वर्दी कि सुविधा प्राप्त है। महंगाई के अनुरूप भत्ता में सुधार करते हुए कपड़े के लिए 5000.00 (पांच हजार) रूपये एवं धुलाई के लिए 250.00 (दो सौ पचास) रूपये भुगतान किया जाए।चतुर्थवर्ग के पदों पर अनुबंध / संविदा / दैनिक वेतन भोगी कर्मियों कि अधिकता है, सरकार के नितियों के अनुरूप 10 (दस) वर्षों की सेवा पर सेवा नियमित की जानी है, विलम्ब कि हालत में उक्त पद पर कार्यरत कर्मी को सेवा नियमन कर पूर्ण वेतन भत्ता स्वीकृत किया जाए। शिक्षण भत्ता / परिवहन भत्ता / मोबाइल भत्ता सभी कर्मियों के लिए लागू किया जाए। चतुर्थवर्गीय कर्मी अल्प वेतन भोगी कर्मी है, इसलिए बीमा लाभ 50 (पचास लाख) रूपये दुर्घटना के मामले में स्वीकृत किया जाए। बैठक में मुख्य रूप से सपन कुमार कर्मकार, प्रदेध महामंत्री,प्रेम शंकर राम, जिलामंत्री, चतुर्थ्वर्गीय कर्मचारी संध,शांति दे,सुदीप कुमार मंडल
साहेब राम महतो,खगेंद्र महतो,गौर चंद्र शर्मा,मेघ राय टुडु,
कमलेश कुमार,राजाराम कोड़ा,राजेश बींझा,सुदीप बनर्जी
गोपाल नापित,ज्ञान प्रकाश,कुंदन कुमार,अजय दास
पवन कुमार,अमर प्रमाणिक,प्रेम शंकर राम सहित अन्य लोग उपस्थित थे।