31 पेटी विस्फोटक (लेदर जिलेटिन एक्सप्लोसिव) सामग्री के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार.!

386
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

सूत्रों की माने तो खनन क्षेत्र में विस्फोटक की सप्लाई करने वाले सप्लायरों के गोदामों के मानकों व कागजातों, प्रतिदिन खदानों में सप्लाई होने वाले विस्फोटक व एग्रीमेंट की जांच हो तो बड़ा खुलासा हो सकता है.!

मीडिया हाउस न्यूज एजेन्सी सोनभद्र-पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय व क्षेत्राधिकारी नकर के पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा निर्धारित समय के पूर्व आपेक्षिक मानकों एवं सुरक्षा परिस्थितियों के प्रतिकूल दशा में परिवहन के आरोप में एक नफर अभियुक्त सूर्यभान हरिजन पुत्र रामजीयावन हरिजन, निवासी नैना नदी चौराहा, थाना हनुमान, जिला रीवा मध्य प्रदेश के कब्जे से 31 पेटी में विस्फोटक सामग्री (लेदर जिलेटिन एक्सप्लोसिव) बरामद कर गिरफ्तार किया गया। उक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के संबंध में थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 67/2024 धारा 286 भादवि में 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है । गिरफ्तार अभियुक्त सूर्यभान हरिजन पुत्र रामजीयावन हरिजन, निवासी नैना नदी चौराहा, थाना हनुमान, जिला रीवा मध्य प्रदेश, एक बोलेरो वाहन संख्या- MP13GA5683 मय 31 पेटी विस्फोटक सामग्री बरामद किया गया। मौके पर  उ0नि0 सतीश सिंह, चौकी प्रभारी, चौकी हिन्दुआरी, हे0का0 धनन्जय राय, आशीष यादव, चौकी हिन्दुआरी, थाना रॉबर्ट्सगंज सोनभद्र मौजूद रहे।

अनिकेत श्रीवास्तव ने रक्तदान कर मानवता की मिशाल पेश की