बैरिया थाना अन्तर्गत पैसे की लेनदेन के मामले में हुई गोलीबारी, एक जख्मी।

मीडिया हाऊस न्यूज एजेंसी बेतिया।25 नवंबर सोमवार को समय 20:30 बजे बैरिया थाना अंतर्गत मलाही टोला गांव में बकाया पैसे को लेकर हुई आपसी विवाद में गोलीबारी की घटना हुई। जिसमें मलाही टोला के एक व्यक्ति अभिमन्यु कुमार को पैर में गोली लगी है। जिन्हें इलाज हेतु जी एम सी एच अस्पताल बेतिया में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलने पर बैरिया थाना द्वारा आवश्यक विधिक कारवाई की गई तथा अभियुक्तों को चिन्हित कर गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है। उक्त जानकारी देते हुए sdpo2 रजनीकांत प्रियदर्शी ने बताया कि आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे