मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 24ता.सिवान: बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित विद्यालय अध्यापक नियुक्ति परीक्षा के आधार पर अनुशंसित अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग की जा रही है.काउंसिलिंग के क्रम में कई समस्याएं सामने आ रही हैं. पहचान को लेकर आ रही समस्या पर माध्यमिक शिक्षा निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव ने निर्देश जारी किया है. अभ्यर्थियों की पहचान का सत्यापन नहीं होने पर उन्हें तत्काल अभी विद होल्ड कैटोगरी में डाला जाएगा. ऐसे अभ्यर्थियों को 31 अक्टूबर से पहले संबंधित कागजात प्रस्तुत करने को कहा गया है. तभी उन्हें काउंसलिंग के लिए बुलाया जा सकेगा.पहचान में आ रही यह परेशानी अभ्यर्थी ने परीक्षा के आवेदन में अपना नाम गलत लिखा अथवा उसकी स्पेलिंग में गलती पाई गई. आवेदन में अपने आधार नम्बर के कुछ अंक गलत डाल दिए. भरे गये आवेदन में नाम तथा आधार कार्ड में दिये गए नाम में भिन्नता है. इसी प्रकार के अन्य मामले भी सामने आ रहे हैं. इन समस्याओं के कारण विभाग यह तसल्ली नहीं कर पा रहा है कि जो काउंसिलिंग के लिए आ रहे हैं, उन्होंने ही परीक्षा दी है. अभ्यर्थी की पहचान सुनिश्चित तरीके से स्थापित कर पाने में दिक्कत महसूस हो रही है. ऐसी स्थिति में जहां अभ्यर्थी की पहचान का सत्यापन सही तरीके से नहीं किया जा सका है, वैसे अभ्यर्थी को विद होल्ड कैटोगरी में डालने का निर्देश दिया गया है.