एसडीएम ओबरा प्रभाकर सिंह की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 24ता.सोनभद्र-आगामी त्योहार बकरीद व श्रावण मास के मद्देनजर स्थानीय थाना परिसर में एसडीएम ओबरा प्रभाकर सिंह की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे ओबरा सीओ डॉक्टर चारु द्विवेदी भी मौजूद रही।

थाना प्रभारी निरीक्षक ओबरा अविनाश सिंह ने उपस्थित संभ्रांतजनो से बकरीद पर किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आने दी जाएगी। भाई चारे का त्योहार बकरीद सभी वर्ग के लोग मिलजुल मानते आए है और इस बार भी सभी लोग त्योहार शांति और सौहार्द से मनाये। वही श्रावण मेला में कांवरियों को आने-जाने व त्योहार को सकुशल मनाने की सभी लोगों की उपस्थिति में बात कही गई। सम्भ्रांत व्यक्तियों एवं उपस्थित सभी लोगों से सकुशल मनाए जाने के लिए एसडीएम ओबरा ने विचार विमर्श किया और कहा कि त्योहार को आपसी भाई चारे के साथ सौहार्द पूर्वक मनाए। सभी वर्गो के धर्मगुरुओ से बकरीद व श्रावण सकुशल सम्पन्न कराने में आ रही समस्याओं के बारे मे पूछा गया तो किसी ने किसी समस्या के बारे में अवगत नहीं कराया। ओबरा सीओ ने कहा अगर कही कोई अराजक तत्व खलल डालने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर जेल भेज दिया जाएगा। डॉ चारु ने बताया कि हमारी फोर्स बकरीद व श्रावण मेला के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहेगी। साथ ही 112 वाहन व बाइक क्षेत्र में चक्रमण करती रहेगी। कही किसी तरह की समस्या नहीं आने दी जाएगी। अगर कही किसी तरह की समस्या उत्पन्न होने की आशंका हो तो तत्काल मोबाईल पर सूचित करे जिससे समय रहते समाधान कर लिया जाय।पीस कमेटी की बैठक के दौरान सम्भ्रान्त व्यक्तियो, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सरवन कुमार, रमेश सिंह यादव समाज सेवी जलपुरुष, पत्रकार बंधुओं, राजनीतिक दलों के पदाधिकारी, सभी समुदाय के धर्मगुरु नगर पंचायत सभासद बैठक में उपस्थित रहे।

स्वावलंबी भारत अभियान के तहत उद्यामिता प्रोत्साहन सम्मेलन का किया गया आयोजन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *