बैरगनिया के पूर्व थाना प्रभारी के स्वर्गवास पर लोगों ने जताई शोक
मीडिया हाउस 1 ता.बैरगनिया के पूर्व थानेदार मो नफीस अहमद का आज इंतकाल हो गया है, अब वे इस दुनिया में नहीं रहे। किडनी खराब होने के कारण उनकी मौत हो गई है। वर्ष 2010 -2011 में वे बैरगनिया थाना के थाना प्रभारी यानी थानाध्यक्ष थे। मेरी जानकारी में नफीस अहमद मृदुभाषी, दूसरे को दुख दर्द को समझने वाले और गरीबों से एक पैसा रिश्वत लिए बिना न्याय दिलाने वाले थानेदार थे। उस समय भी पत्रकारिता करने के क्रम में उनसे मेरी मुलाकात बराबर हुआ करती थी और उनसे मेरा अच्छा संबंध था। बड़े दुख की बात है कि उन्होंने अक्टूबर 2023 में अपने पर्सनल फेसबुक आई डी पर लिखा था कि मेरा किडनी ट्रांसप्लांट होना है, मैं दिल्ली में हूं और इस दुख की घड़ी में मेरे परिवार वालों ने मेरा साथ छोड़ दिया है। सोचिए समझिए कि हर व्यक्ति सिर्फ और सिर्फ अपने परिवार वालों के लिए दुनिया मे कर्म-कुकर्म कर-करके धन इकट्ठा करते हैं और जब आपका तबीयत खराब होता है, आप नाकाम व नाकामिल हो जाते हैं तो वही परिवार वाले जो आपके ही धन से ऐश करते रहते हैं, वो आपको अपने हाल पर छोड़ देता है। बैरगनिया के कई सामाजिक लोगों ने उनके निधन पर शोक जाहिर किया है।