दस साल से पेयजल के लिए जनता कर रही है त्राहिमाम,जनप्रतिनिधि ने नही ली कोई सुध : श्वेता सिंह
मीडिया हाउस न्यूज एजेंन्सी बोकारो : इंडिया गठबंधन प्रत्याशी श्वेता सिंह ने विभिन्न ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में चुनाव निमित प्रचार किया इस दौरान नन पंचायत क्षेत्र श्यामपुर,बंशिमली के बाद सीजूआ पंचायत अंतर्गत शिमलाटांड़ राधानगर पंचायत अंतर्गत डहरडीह,दूधीमाटी,राधानगर के पश्चात चैनपुर,पंचायतअंतर्गतझोपड़ों,धर्मपुरा,चैनपुर,बारूडीह,खेड़गोड़ा,गुड़गुड़ी,सुनता पंचायत अंतर्गत बिक्रमडीह,कुसुमटेकरी, डुगरीगोड़ा हाट का प्रवास किया इस दौरान आम जनता ने प्रत्याशी को पेयजल की व्याप्त समस्याओं से अवगत हुई। श्रीमती सिंह ने कहा कि इन क्षेत्रों में पूर्व के 10 वर्षों में पेयजल को लेकर कई बार जनता अपने हक के लिए मुखर हुई लेकिन किसी जनप्रतिनिधिगण ने इसकी सुध नहीं ली श्वेता सिंह ने आश्वासन दिया कि इन सभी समस्याओं का निराकरण किया जाएगा श्रीमती सिंह ने अपने पक्ष में मतदान करने की सभी से अपील की और कहा कि आपकी बेटी के रूप में क्षेत्र के लोगों का दर्द समझती हूं क्यों कि यह सभी लोग हमारे घर परिवार से जुड़े हुए हैं।आगामी 20 तारीख को हमे अपना मतदान देकर जिताएं ताकि एक बेहतर बोकारो का निर्माण हो सके।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे