शिवहर की जनता अपराध मुक्त शिवहर चाहती है मेरी लड़ाई बंदूक बनाम कलम की है : रितु जायसवाल

मीडिया हाउस 14ता.सीतामढ़ी – शिवहर लोकसभा से राजद प्रत्याशी श्रीमती रितु जयसवाल की जीत सुनिश्चित करने के लिए इंडिया गठबंधन की बैरगनिया में आयोजित हुई। अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष पूर्व विधायक सुनील कुशवाहा ने अपने संबोधन में कहा कि शिवहर की जनता अपराध मुक्त शिवहर चाहती है। शिवहर की जनता रितु जयसवाल को भारी मतों से विजय बनाएगी। वहीं प्रत्याशी रितु जयसवाल ने कहा कि मेरी लड़ाई बंदूक बनाम कलम की है। शिवहर की जनता को मान सम्मान दिलाने को लेकर है, मुझे जनता का अपार समर्थन प्रति है। बेलसंड विधायक श्री संजय गुप्ता ने कहा कि रितु जयसवाल की जीत बहुजन और सामाजिक न्याय की जीत होगी। बाजपट्टी विधायक मुकेश कुमार यादव ने कहा कि शिवहर इस बार इतिहास रचेगा और समाज के जिन वर्गों की भावनाओं को नीतीश कुमार ने चोट पहुंचाई है उस पर लालु जी ने मरहम लगाने का काम किया है। वह समाज शिवहर में रितु जायसवाल और सीतामढ़ी में अर्जुन राय के साथ खड़ा है। दोनों प्रत्याशी अपार मतों से जीतेंगे। एमएलसी पूर्व प्रत्याशी का शैलेंद्र कुमार उर्फ कबबू खिरहर ने कहा कि रितु जयसवाल लड़ाकू महिला है और महिलाओं के हक की लड़ाई लड़ती आ रही है उनकी जीत समाज के सभी वर्गों की जीत होगी। युवा जिला अध्यक्ष रौशन कुमार यादव ने कहा कि रितु जयसवाल के पक्ष में सभी मतदाता गोलबंद है। हमारे नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने जो कहा उसको किया और झूठे वादों के चक्कर में अबकी बार लोकसभा चुनाव में मतदाता नहीं पड़ेगी और दोनों संसदीय क्षेत्र शिवहर और सीतामढ़ी से उम्मीदवार जीता करके भेजेगी । इस सभा में सभी प्रखंडों के अध्यक्ष एवं सम्मानित इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ता मौजूद थे। जिसमें राज किशोर सिंह कुशवाहा, वरिष्ठ राजद नेता मनोज कुमार, गुलाम मुस्तफा, अमीरुल, असलम, हरि ओम शरण आदि उपस्थित थे!

मोतीहारी नगर निगम की महापौर प्रीति कुमारी ने पावन पर्व नवरात्रि की नगर निगम मोतीहारी वासियों को शुभकामनाएँ दी,NGO एवं सफाई कर्मियों को आदेश दी कि नवरात्रि को लेकर सभी पूजा पंडाल और मंदिरो के आस पास सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *