25000 आबादी वाले लोगों को.! बाहर मजदूरी करने के लिए जाना पड़ता है.!

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 11ता.सोनभद्र-मारकुंडी घाटी के नीचे अति पिछड़ा आदिवासी क्षेत्र ग्राम पंचायत बेलछ ,रुदौली, मकरी बारी के मजदूर किसानों की लगभग 25000 बीघा जमीन की खेती हेतु ग्राम पंचायत बेलछ में टेढुआ नाला पर छोटकी पहाड़ी व बेड़ पहाड़ी जो एक दूसरे से 400 मीटर दूर है केरवा बांध के निर्माण हेतु इस क्षेत्र की जनता विगत 7 वर्ष से लगातार जिला प्रशासन व सरकार से मांग करता चला आ रहा है की इस आदिवासी क्षेत्र के तीनों ग्राम पंचायत के लगभग 25000 आबादी वाले लोगों के पास जगह जमीन होते हुए बाहर मजदूरी करने के लिए जाना पड़ता है तभी बच्चों का भरण पोषण हो पता है गर्मी के दिन में इनारा, कुआं सब सुख जाते हैं हैंडपंप पानी छोड़ देते हैं इस बांध के बन जाने से जहां एक ओर यहां के आदिवासियों को अपने घर में रोजगार मिल जाएगा तथा आर्थिक रूप से समृद्ध होंगे वही पशु पक्षियों को पीने का पानी भी हो जाएगा।

राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक सोनभद्र के जिला अध्यक्ष हरदेव नारायण तिवारी के नेतृत्व में केरवा बांध के निर्माण हेतु भारी संख्या में उक्त आदिवासी क्षेत्र के मजदूरो किसानों ने जिला अधिकारी , सोनभद्र के कार्यालय पर प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया कि एक माह के अंदर कोई हल नहीं निकला तो अपने जीवको पार्जन हेतु आंदोलन की राह पर आने के लिए हम समस्त आदिवासी मजदूर किसान मजबूर होंगे इस बांध के निर्माण के संबंध में कई बार अधिकारी मौके का मुआयना करने के लिए आए लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई जिसके कारण आदिवासियों में घोर असंतोष व्याप्त है,

दुसान कम्पनी में काम कर के मजदूरी मांगना अपराध हो गया है.! झूठे आश्वासन के खिलाफ मजदूरों ने जमकर नारे बाजी.!

इस प्रदर्शन का समर्थन करने आए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रामराज गौड़ ने कहा कि कांग्रेस पार्टी इन आदिवासियों की मांग के समर्थन में जो भी संघर्ष होगा उसमें कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से साथ देगी कार्यक्रम में मुख्य रूप से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जिला महासचिव कांग्रेस बृजेश तिवारी इंटक के महामंत्री शमीम अख्तर खान, निगम मिश्रा , उत्तम मिश्रा , हरिशंकर गौड़ , श्याम नारायण गौड़ प्रधान बेलछ प्रधान , राजाराम भारती, कौशल्या देवी , कुंती देवी ,मुन्नी देवी , कृष्णावती देवी ,फूलमती देवी ,सुरेंद्र गौड़ ,रामदास गौड़ ,राम मूर्ति यादव ,शिव शंकर, रामवृक्ष ,बुधनी देवी, शांति देवी, धर्मेंद्र गौड़, रामदेव गौड़ ,सुरेंद्र कुमार, रमाकांत गौड़ , राम जीत भारती ,हरिप्रसाद गौड़ ,शिव मूरत पाल, आदि भारी संख्या में मजदूर किसान इस प्रदर्शन में हिस्सा लिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *