लूटी गई मोटरसाईकिल का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर किया उद्भेदन, तीन अपराधी गिरफ्तार

मीडिया हाउस न्यूज एजेंन्सी 07ता०बोकारो : मोटरसाइकिल लूटे जाने के मामले में पुलिस ने 24 घंटे के अंदर अपराधियों को पकड़ते हुए कांड का उद्वेदन किया है बता दे की मुख्यालय डीएसपी आशीष कुमार महली ने बताया की बालीडीह थाना क्षेत्र के गोड़ाबाली निवासी विशाल कुमार सिंह को गोड़ाबाली मोड़ बियाडा बाजार के पास मारपीट कर पैसा एवं मोटर साईकिल लूटने का मामला दर्ज किया गया था. कांड का उद्भेदन करने हेतु पुलिस अधीक्षक बोकारो के निर्देश में एक एसआईटी गठीत टीम एवं पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय बोकारो के नेतृत्व में क्षेत्रों में सघन छापामारी कर उक्त कांड के तीन प्राथमिकी अभियुक्त विकास कुमार रवानी, अजीत कुमार मिश्रा, सागर कुमार सिंह को 24 घंटों के अन्दर लूटी गई मोटर साईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया है। मौके पर बालीडीह थाना प्रभारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
हुई गिरफ्तारी : विकास कुमार रवानी, उम्र करीब 30 वर्ष, पिता स्व() अशोक राम, ग्राम- डी०एस० पी० कॉलोनी नगर निगम चास, थाना- चास, जिला- बोकारो,अजीत कुमार मिश्रा उम्र करीब 25 वर्ष, पिता नन्दकिशोर मिश्रा, ग्राम- पंजाबी मोहल्ला, थाना- चास,सागर कुमार सिंह उम्र करीब 27 वर्ष, पिता- राजकुमार सिंह, ग्राम- पंजाबी मोहल्ला, जी०जी० पी०एस०, थाना- चास, के तीनो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
छापामारी दल में थे शामिल : संजय कुमार, पु०नि० सह थाना प्रभारी, बालीडीह थाना,पु०अ०नि० अभिषेक रंजन, बालीडीह थाना ,पु०अ०नि० जितेन्द्र कुमार यादव, बालीडीह थाना,पु०अ०नि० शशीकांत ठाकुर, बालीडीह थाना, स०अ०नि० नवीन कुमार, बालीडीह थाना,आरक्षी 1567 निरंजन महतो, बालीडीह थाना,आरक्षी 1422 उमेश कुमार, बालीडीह थाना,आरक्षी – 1575 सुनील कुमार रवानी बालीडीह थाना,आरक्षी-939 मो० ईलियाश अंसारी, बालीडीह थाना एवं अन्य सशस्त्र बल शामिल थे।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे