लूट की योजना बना रहे 4 युवक को पुलिस ने दबोचा ,3 कट्टा, 4 कारतूस, 2 बाइक बरामद

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 12ता.सहरसा। बिहार के सहरसा में बीती रात काशनगर ओपी क्षेत्र के सिमरिया पुल के पास दो बाइक सवार अपराधी लूट साजिश रच रहे थे। जिसकी गुप्त सूचना पुलिस को मिली। वही मौके पर जब पुलिस पहुंची तो बाइक सवार अपराधी पुलिस को देखते ही भागने लगे। हालांकि, पुलिस ने खदेड़ कर 2 अपराधियों को पकड़ लिया। जिसमें एक अपराधी का नाम मोहम्मद मासूम है जो काशनगर वार्ड नं 3 का रहने वाला था। दूसरा मिथिलेश कुमार है जो काशनगर ओपी अंतर्गत सामहर टोला वार्ड नं 7 का रहने वाला है। वही गिरफ्तार दोनों आरोपियों की निशानदेही पर 2 और बदमाशों को काशनगर ओपी अंतर्गत पड़रिया चौक से गिरफ्तार किया गया। जिनकी पहचान खगड़िया निवासी संजीत कुमार और पपलेश कुमार काशनगर ओपी क्षेत्र का है। वही गिरफ्तार चारों की तलाशी ली गई तो उनके पास से 3 कट्टा, 4 कारतूस, 2 बाइक बरामद की गई। शनिवार को SP उपेन्द्र नाथ वर्मा ने प्रेस वार्ता के माध्यम से जानकारी दी कि काशनगर ओपी प्रभारी अरमोद कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि 2 अपराधी किसी घटना को अंजाम देने के लिए आए हुए हैं। पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। उन्हीं दोनों की निशानदेही पर दो और अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। वही इस मामले को लेकर SP उपेन्द्र नाथ वर्मा ने कहा कि इन लोगों के पास से 3 कट्टा, 4 कारतूस, 2 बाइक बरामद की गई। बाइक के बारे में सत्यापन किया जा रहा है कि वह उनकी अपनी थी या चोरी थी। बाइक के दस्तावेज इनलोगों ने अभी तक नहीं दिखाए हैं।

छात्र ने शिक्षिका का अश्लील वीडियो बनाकर उसे किया वायरल.शिक्षिका ने राजीवनगर थाने में केस दर्ज करवाया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *