थाना परिसर में पुलिस पब्लिक की हुई बैठक
मीडिया हाउस 01ता.मनोज दास पकडीदयाल। थाना परिसर में पुलिस पब्लिक की बैठक का आयोजन किया गया l जिसमें रैपिड एक्शन फोर्स के कमांडेड कुमार ब्रजेश ने रैपिड एक्शन के फोर्स के कार्यों पर विस्तार से बताया आगे उन्होंने बताया कि अपने – अपने बच्चों को और समाज के बच्चों के गतिविधि पर ध्यान दें बच्चे घर से बाहर जा रहे हैं तो क्या कर रहे हैं l कैसे दोस्तों से मिल रहे हैं ध्यान देने की जरूरत है l बच्चों को मोबाइल से दूर रखे बच्चे विद्यालय सही समय पर पहुंच रहे हैं या नहीं पहुंच रहे हैं अभिभावक विद्यालय में भी पहुंच कर बच्चों के बारे में प्रधानाध्यापक से जानकारी ले अफवाह से बचे पुलिस से सहयोग ले वही उपस्थित डीएसपी सुबोध कुमार ने बताया कि कम उम्र के बच्चों में गलत संगत के कारण अपराध की प्रवृत्ति बढ़ रही है सभी अभिभावक लोगों को ध्यान देने की जरूरत है l वहीं बैठक समाप्त होने पर डीएसपी सुबोध कुमार रैपिड एक्शन फोर्स के कमांडेड कुमार ब्रजेश इंस्पेक्टर सरफराज अहमद और सभी फोर्स एवं शांति समिति के सदस्य थाना परिसर से लेकर लक्ष्मी रोड, मोतिहारी रोड,ढाका रोड, होते हुए पैदल मार्च किया l