पेशाबकांड मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की ,पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जिसकी पहचान प्रमोद सिंह के रूप में हुई

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 27ता.पटना। बिहार के पटना में पेशाबकांड मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जिसकी पहचान प्रमोद सिंह के रूप में हुई है. प्रमोद की गिरफ्तारी मंगलवार की सुबह खुसरूपुर ब्लॉक के पास की गई. इसके अलावे प्रमोद का बेटा सहित 4 आरोपी अब भी फरार हैं. इस कार्रवाई के बारे में ग्रामीण एसपी सैयद इमरान मसूद ने जानकारी दी.एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी से पूछताछ की गई है, जिसमें प्रमोद यादव ने मारपीट करने की बात कबूली है. उसने बताया कि महिला के पास 15 हजार रुपए बकाया था. इसी को लेकर विवाद हुआ था, लेकिन महिला ने 1500 रुपए की बात कही थी. हालांकि पेशाब करने की पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है और न ही आरोपी ने इस तरह की कोई बात कही है.सूत्रों से पता चला कि गिरफ्तार प्रमोद ब्याज पर कर्ज देने का काम करता है. पीड़ित महिला भी इसी से रुपए कर्ज ली थी. बताया जा रहा है कि इसी कर्ज के विवाद में घटना को अंजाम दिया गया था, जिसका मुख्य आरोपी प्रमोद गिरफ्तार हो गया है. प्रमोद का बेटा अंशु सहित 4 आरोपी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.बता दें कि घटना 23 सितंबर की है. आरोप है कि शनिवार की रात 10 बजे के आसपास बदमाश घर में घुस गए और महिला के साथ मारपीट की थी. बताया जा रहा है कि महिला को निर्वस्त्र कर मारपीट की थी और मुंह में पेशाब करने की भी बात सामने आई थी, लेकिन पुलिस इस बात की पुष्टि नहीं कर रही है. इसकी जांच अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सियाराम यादव को दी गई थी. छानबीन के दौरान पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. धारा 341, 323, 325, 307, 354, 504, 506, 34 एवं एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ था.

चंपारण विकास संघर्ष मोर्चा के संस्थापक अध्यक्ष राय सुंदर देव शर्मा ने संगठन का किया विस्तार

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *