प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने अधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल पर फोन के माध्यम से रामलला के सूर्याभिषेक के दर्शन करते हुए तस्वीरें शेयर की

मीडिया हाउस 18ता.देशभर में आज रामनवमी का उत्सव मनाया जा रहा है। यह रामनवमी बेहद ख़ास है क्योंकि अयोध्या में रामंदिर निर्माण के बाद प्रभु श्रीराम की ये पहली रामनवमी है। इसके साथ ही आज रामलला का सूर्याभिषेक भी हुआ। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने अधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल पर फोन के माध्यम से रामलला के सूर्याभिषेक के दर्शन करते हुए तस्वीरें शेयर की हैं। तस्वीरें शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि “नलबाड़ी की सभा के बाद मुझे अयोध्या में रामलला के सूर्य तिलक के अद्भुत और अप्रतिम क्षण को देखने का सौभाग्य मिला। श्रीराम जन्मभूमि का ये बहुप्रतीक्षित क्षण हर किसी के लिए परमानंद का क्षण है। ये सूर्य तिलक, विकसित भारत के हर संकल्प को अपनी दिव्य ऊर्जा से इसी तरह प्रकाशित करेगा।”
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे