QP मीटिंग-अति-महत्वपूर्ण मुद्दों पर कार्यशाला, विभिन्न खदानों एवं संगठनों से लगभग 90 अधिकारी शिरकत की!

मीडिया हाउस न्यूज एजेन्सी 11ता.भोपाल-जबलपुर क्षेत्रीय कार्यालय के तत्वावधान में मैसर्स अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड की सतना ज़िले में मैयर इकाई की भदनपुर गाँव में स्थित खदान कॉलोनी में समूह व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्र के प्रांगण में एक दिवसीय कार्यशाला के साथ QP मीटिंग का आयोजन किया गया। कार्यशाला के उद्घाटन उपरान्त प्रथम सत्र में जबलपुर कार्यालय के उप खान नियंत्रक इब्राहिम शरीफ़ ने स्टार रेटिंग टेम्पलेट भरने, सुदीप मजूमदार – वरिष्ठ खनन भूविज्ञानी- ने ड्रोन सर्वे व सेटेलाइट चित्रों के डिजिटल आउटपुट जमा करने एवं माधव साबरे -वरिष्ठ खनन भूविज्ञानी ने वार्षिक/मासिक विवरणी जमा करने का प्रशिक्षण देने हेतु पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया। प्रत्येक प्रजेंटेशन के पश्चात प्रतिभागियों की शंकाओं का निवारण किया गया ताकि नियत समय अवधि में एक जुलाई 2023 से पहले बिना किसी गलती और वित्तीय दण्ड के इन औपचारिकताओं को पूरा कर सकें।
सत्र में QP मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्रीय ख़ान नियंत्रक द्वारा ऑनलाइन खनन योजना दस्तावेज़ जमा करने के टेम्पलेट में पायी गई कमियों पर चर्चा करते हुए इसे उचित तरीक़े से जमा करने का प्रशिक्षण दिया गया जिससे कि अनावश्यक refer back से बचा जा सके। कार्यशाला के आख़िर में प्रश्नोत्तर सत्र में सभी की शंकाओं का निवारण किया गया। इस कार्यशाला में जबलपुर क्षेत्रीय कार्यालय के कार्यक्षेत्र की विभिन्न खदानों एवं संगठनों से लगभग 90 अधिकारी शिरकत कर लाभान्वित हुए। चार अति-महत्वपूर्ण मुद्दों पर आधारित यह कार्यशाला बेहद सफल रहीं और सत्र में प्रतिभागी रहे लोगों ने इसे चिर-प्रतीक्षित, सही समय पर आयोजित एवं अतिमहत्वपूर्ण बताते हुए काफ़ी ज्ञानवर्धक बताया।