उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ, धरना में पुरानी पेन्शन की बहाली भी महत्वपूर्ण मुददा,
Ashok Yado,मीडिया हाउस न्यूज एजेन्सी लखनऊ-चयन बोर्ड अधिनियम की सेवा सुरक्षा सम्बन्धी धारा 21, पदोन्नति सम्बन्धी धारा 12 तथा प्रधानाचार्यो की तदर्थ पदोन्नति सम्बन्धी धारा 18 की बहाली, तदर्थ शिक्षकों का वेतन भुगतान एवं विनियमितीकरण, तथा निःशुल्क चिकित्सा सुविधा सम्बन्धी मांगों की पूर्ति यदि शिक्षा निदेशक द्वारा नवम्बर माह में नहीं की गई तो दिसम्बर के तीसरे सप्ताह मे प्रदेश के शिक्षक पार्क रोड स्थित शिक्षा निदेशक के शिविर कार्यालय पर विशाल धरना करेगें। यह निर्णय आज उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष सुरेश कुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता में जय नारायण इण्टर कालेज के सभागार में सम्पन्न राज्य परिषद की बैठक मे लिया गया। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि धरना में पुरानी पेन्शन की बहाली भी महत्वपूर्ण मुददा रखा जाय। बैठक का संचालन महांमत्री नरेन्द्र कुमार वर्मा ने किया।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रादेशिक उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता डा0 आर0पी0 मिश्र ने बताया कि बैठक में निर्णय लिया गया कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ का राज्य सम्मेलन जनवरी के प्रथम सप्ताह में आगरा में आहूत किया जाय और मुख्य अतिथि से तिथि निर्धारण के पश्चात राज्य सम्मेलन की तिथि घोषणा की जाय।
प्रादेशिक उपाध्यक्ष डा0 आर0पी0 मिश्र ने बताया कि बैठक में संगठन के प्रदेशव्यापी संघर्षों की चर्चा की गई। 25 जुलाई को प्रदेश के जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालयों पर धरना हुआ। धरना के पश्चात जिला विद्यालय निरीक्षकों के माध्यम से मा0 मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया गए। दिनांक 09 अगस्त, 2024 को प्रत्येक जिला मुख्यालय में मोटर साइकिल रैली निकालकर जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किए गए। संघर्ष के तीसरे चरण में दिनांक 24 सितम्बर, 2024 से 09 अक्टूबर के बीच प्रदेश के सभी मण्डलों में धरना/प्रदर्शन का आयोजन किया गया और संयुक्त शिक्षा निदेशक के माध्यम से पुरानी पेंन्शन की बहाली, निःशुल्क चिकित्सा सुविधा, शेष सभी तदर्थ शिक्षकों का विनियमितीकरण एवं पूर्ण वेतन भुगतान आदि 24 सूत्रीय मागें ज्ञापन के माध्यम से मा0 मुख्यमंत्री को प्रेषित की गई। अध्यक्ष सुरेश कुमार त्रिपाठी ने संघर्ष कार्यक्रमों के सफल आयोजन के लिए सभी पदाधिकारियों को धन्यवाद दिया।
आज की बैठक में प्रमुख रूप से उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष सुरेश कुमार त्रिपाठी, ध्रूव कुमार त्रिपाठी, एम0एल0सी0 एवं नेता शिक्षक दल, जगवीर किशोर जैन, पूर्व एम0एल0सी0, महामंत्री नरेन्द्र कुमार वर्मा, डा0 प्रमोद कुमार मिश्र, पूर्व एम0एल0सी0, सुभाष चन्द्र शर्मा, पूर्व एम0एल0सी0, इन्द्रासन सिंह, पूर्व महामंत्री, सरंक्षक महेश चन्द्र शर्मा, रामेश्वर उपाध्याय, प्रादेशिक उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता डा0 आर0पी0 मिश्र, हेमराज सिंह गौर, रेखा शर्मा, देवभाष्कर तिवारी, शिव कुमार यादव, संरक्षक ठाकुर प्रसाद यादव, श्री कृष्ण यादव आदि के साथ राज्य कार्यकारिणी के पदाधिकारी एवं सदस्य, सभी मण्डलों के अध्यक्ष एवं मंत्री तथा प्रदेश के सभी जनपदों के अध्यक्ष एवं मंत्री सम्मिलित थे।