पिता बनाना चाहते थे इंजीनियर, पता नहीं कैसे बन गया आतंकी

Media House भदोही- अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से एमटेक कर इंजीनियरिंग की शिक्षा देने वाला भदोही निवासी राकिब के आतंकी बनने की खबर से परिवार वाले स्तब्ध है। हाईस्कूल की पढ़ाई के बाद उसने एएमयू से ही इंटरमीडिएट, उच्च शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा ग्रहण की। वह हाईस्कूल में स्कूल टॉपर था।
भाई ने बताया कि वह आईएसआईएस के संपर्क में कब आ गया, यह पता नहीं चला पाया। भदोही नगर के अंबरनीम निवासी राकिब इमाम अंसारी की गिरफ्तारी की खबर से परिजन स्तब्ध है। उसके भाई हारिस अंसारी ने बताया कि भाई के गिरफ्तार होने की खबर से पिता इमाम अंसारी, मां की तबीयत खराब हो गई है।
पिता राकिब को इंजीनियर बनाना चाहते थे। बताया कि राकिब की पत्नी की तबीयत बिगड़ गई है। 10वीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद उसने एएमयू में ही बीटेक, एमटेक किया। उसके बाद वहीं किसी निजी कॉलेज में पढ़ाने लगा। एक दशक से ही अलीगढ़ में परिवार संग रहता है। वह ऐसा लड़का नहीं था। कब और कैसे आईएसआईएस के संपर्क में आया कुछ पता नहीं है। भदोही के मदर हलीमा पब्लिक स्कूल में हाईस्कूल का टॉपर भी रह चुका है। गिरफ्तारी की खबर से पूरा मोहल्ला स्तब्ध है।
भाई ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व एटीएस हेडक्वार्टर से फोन आया कि आकर अपने भाई को ले जाओ। उसके बाद उनसे एक सादे पेपर पर हस्ताक्षर कर बुलाने की बात कहकर भेज दिया गया। अब गिरफ्तारी की बात सामने आ रही है।।