तृतीय टीकाकरण को लेकर संबंधित पदाधिकारियों के साथ समीक्षा

अवनीश श्रीवास्तव
मीडिया हाउस 13ता.मोतिहारी। उप विकास आयुक्त – सह – प्रभारी जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एम सी एच भवन, सदर अस्पताल , मोतीहारी में, नियमित टीकाकरण की तृतीय त्रैमासिक की संबंधित पदाधिकारियों के साथ समीक्षा एवं आर आई मासिक डी टी एफ एवम आई एम आई 5 नवंबर 23 चक्र की जिला टास्क फोर्स बैठक आयोजित की गई।प्रभारी जिलाधिकारी ने हेड काउंट सर्वे को त्रुटि रहित संपन्न करवाने में बी सी एम को निदेशित किया। सभी प्रकार के बकाया भुगतान को पूरा करने का उन्होंने निर्देश दिया l उन्होंने बताया कि नियमित टीकाकरण एक महत्वपूर्ण अव्यव है, अतः सभी एम ओ आई सी इसे अपनी पूरी निष्ठा से इसपर कार्य कर आने वाले जनरेशन को एक स्वथ्य समाज दें।सिविल सर्जन ने बताया कि नियोजित सत्र शत प्रतिशत प्रत्येक माह पूरा करें। डी आई ओ ने बताया कि अभी भी बहुत से बच्चे एम आर 1 एवम एम आर 2 से वंचित हैं, आई एम आई 5 मे उन्हे चिन्हित करते हुए नवंबर 23 के अंत तक 90% अच्छादन सुनिस्चित करें। एस एम ओ ने इसके लिए माइक्रो प्लानिंग के तरीके एवम उपयोग पर बल दिया। एस एम सी ने बताया कि यदि भी एच एस एन डी सत्रों को अच्छे से संचालित किया जाए तो आंगनवाड़ी केन्द्र पर लाभार्थी के घर के पास ही उन्हें बहुत से स्वास्थ्य सुभिधाएं प्रदान की जा सकती हैं। प्रभारी जिलाधिकारी ने इसके इंटर डिपार्टमेंटल कोऑर्डिनेशन हेतु आगामी 14.11.2023 को एक और बैठक करने का निर्देश दिया। अंत में ए सी एम ओ ने सभी को दिवाली की सुभकामना के साथ धन्यवाद दिया।