राजद के प्रखण्ड अध्यक्ष सैफुल आज़म, नवमनोनित नगर अध्यक्ष कुमार दुर्गेश साह को मिली बधाई

अवनीश श्रीवास्तव
मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 13ता.रक्सौल (पूर्वी चम्पारण) राजद अनुमंडलीय कार्यालय रक्सौल मे निवर्तमान नगर अध्यक्ष युवा राजद प्रदीप प्रेम के अध्यक्षता मे युवा राजद के प्रखण्ड अध्यक्ष सैफुल आज़म एंव नवमनोनित नगर अध्यक्ष कुमार दुर्गेश साह का फूल माला एंव मिठाई खिलाकर अभिनन्दन किया गया। मौके पर राजद पूर्व प्रत्याशी रक्सौल विधान सभा सुरेश यादव ने सर्व प्रथम दोनों नव मनोनीत अध्यक्ष को बधाई देते हुए कहा कि सैफुल आज़म एंव दुर्गेश का जोड़ी मिलकर पार्टी संगठन को और धारदार बनाएंगे। दुर्गेश साह को नगर क्षेत्र मे पार्टी को मजबूत बनाने में मेहनत करना होगा ।ताकि नगर संगठन धार – धार बने।वही प्रदेश महासचिव फखरुद्दीन आलम ने कहा सैफुल आज़म एंव दुर्गेश साह की जोड़ी से विपक्षी पार्टियों भय की माहौल है इस जोड़ी को रक्सौल युवा राजद का कमान मिलने सेकार्यकर्ताओ में एक अलग जोश आया है ।इनके आने से पार्टी एंव संगठन को मजबूती मिलेगी।वही सुनील कुशवाहा ने कहा लालू यादव एंव उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की पार्टी गरीबो की पार्टी है । यहां धन संपत्ति देखकर नही यहां कार्यकर्ताओ की कार्य छमता देखकर जिम्मेवारी दी जाती है। इन दोनों को बधाई एंव शुभकामनाएं । प्रदेश महासचिव सोमेशवर कुशवाहा ने कहा राजद ए टू जेड की पार्टी है ।लालू जी कार्यकर्ताओ की चेहरा देखकर नही उनके कार्य देंखकर पद देते है राजद ऐसा पार्टी है जहां किसीको नही पता रहता है कि वह कल क्या होगा जिसका उदाहरण मुन्नी रजक हैं ।उनको एक दिन पहले तक पता नही था कि सुबह मेरे एमएलसी बनने की खबर आएगा । इसलिए सभी कार्यकर्ताओं से अनुरोध है आप पार्टी के लिए पूरी ईमानदारी से काम करें लालू जी आप पर कब बिचार कर देंगे कोई नही जानता इसी के साथ मेरा आसिष आप दोनों के साथ हमेशा रहेगा। वही मौके पर प्रदेश महासचिव फखरुद्दीन आलम, मदन गुप्ता, हीरालाल साह, सोमेशवर कुशवाहा, प्रखण्ड अध्यक्ष युवा राजद सैफुल आज़म, नगर अध्यक्ष युवा राजद कुमार दुर्गेश साह, प्रखण्ड अध्यक्ष अल्पसंख्यक हँसीबुर्रह्मान, मुसाआलम, पैक्स अध्यक्ष चुनचुन यादव,उनित यादव, अरविंद कुमार,अनिल दास, अरविंद कुमार,उमर अंसारी, पुरषोतम जैसवाल, मुन्ना यादव, बिट्टू सिंह,मनीष यादव,राजू ठाकुर,अफरोज आलम, सुशील रौनियार , संतोष यादव, करण कलवार, एवम सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।

नगर निगम क्षेत्र के आठ वार्डों में 50.77 लाख की 17 विकास योजनाओं का चयनित संवेदकों को महापौर सौंपा कार्यादेश

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *