राजद की मानसिकता समाज में भेद कराने की: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह 

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 4ता.बिहार | केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राजद पर हमला किया है. दिल्ली से पटना आए गिरिराज ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि लालू प्रसाद और राष्ट्रीय जनता दल की मानसिकता शुरू से ही समाज में भेद कराने की रही है. मौजूदा समय में भी लालू और उनके दल के लोग यही कर रहे हैं.गिरिराज ने तेजस्वी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि यह संख्या बल का सवाल नहीं है कि किस जाति के लोग किस पार्टी में अधिक हैं, सवाल है मानसिकता का. लालू प्रसाद और राष्ट्रीय जनता दल की मानसिकता शुरू से ही भेद कराने की रही है. उन्होंने कहा कि राजद नेताओं द्वारा ठाकुर विवाद उठाने के बाद वे सोच रहे थे कि लालू प्रसाद ठाकुरों से माफी मांग कर समाज में शांति बहाल करेंगे. लालू ने इस समाज का दिल दुखाकर अच्छा नहीं किया है. राजद नेता अब्दुलबारी सिद्दीकी के बयान पर गिरिराज ने कहा कि उनका यह बयान राजद की मानसिकता को दर्शाता है. सिद्दीकी का बयान महिलाओं के लिए अपमान का शब्द है.अति पिछड़ों के विकास में केंद्र की रुचि नहीं’

जदयू के राष्ट्रीय महासचिव व प्रवक्ता राजीव रंजन ने आरोप लगाया कि केन्द्र सरकार को अतिपिछड़ों के विकास में कोई रुचि नहीं है. जबकि अंतिम जातीय जनगणना के मुताबिक देश में अतिपिछड़ों की आबादी करीब 31 फीसदी है.उन्होंने कहा कि पिछड़े समाज के कुछ वर्गों की अत्यंत खराब शैक्षणिक, आर्थिक व सामजिक हालातों को देखते पांच राज्यों बिहार, कर्नाटक, महाराष्ट्र, तमिलनाडु व केरल ने इसे पिछड़े और अतिपिछड़े समाज में विभाजित किया. आजादी के इतने वर्षों बाद भी इन 5 राज्यों के अलावा देश के किसी अन्य राज्य ने ऐसी व्यवस्था का

दुर्गा पूजा मेला देखकर अपने घर लौट रहे युवक को वेखौफ अपराधियों ने मां और बहन के सामने गोली मारकर मौत के घाट उतारा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *