15 दिसंबर से 31 दिसंबर तक ‘सड़क सुरक्षा पखवाड़ा’ का शुभारम्भ किया गया।

मीडिया हाउस न्यूज एजेंन्सी सोनभद्र-जिलाधिकारी चन्द्रविजय सिंह व पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ0 यशवीर सिंह के निर्देशन में संत किनाराम महा विद्यालय रॉबर्ट्सगंज सोनभद्र में 15 दिवस का सड़क सुरक्षा पखवाड़ा अभियान का शुभारम्भ सीडीओ सोनभद्र, नगर पॉलिका अध्यक्ष रॉबर्ट्सगंज व अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सोनभद्र, कालू सिंह द्वारा किया गया। जिसमें शीत ऋतु में घने कोहरे के कारण सड़क दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ने को लेकर भारी वाहनों जैसे ट्रैक्टर, ट्रक, बस, कार मोटर साइकिल,आदि वाहनों पर रिफ्लेक्टर अवश्य लगाने हेतु निर्देशित किया गया, परिवहन, पुलिस, एवं शिक्षा विभाग को कार्य योजना बनाकर पखवाड़े को सफल बनाए जाने के निर्देश दिए गए । सड़क पर बिना लाइसेंस व फिटनेस के वाहनों की जॉच की जायेगी, बसों के स्पीड कंट्रोल डिवाइस की जांच,चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस की जांच एवं क्रू की वर्दी की जांच, निगम एवं अनुबंधित बसों में रिफलेक्टिव टेप लगायें, चालकों को रात में बस संचालन के दौरान हेडलाइट के हाईबीम प्रयोग के संबंध में जानकारी देना जैसी गतिविधियों को सुनिश्चित कराया जाएगा। परिचालकों को नशा न करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। रैश ड्राइविंग पर नियंत्रण के लिए मार्ग पर बसों का औचक निरीक्षण तथा चालकों की काउंसिलिंग के साथ ही समस्त चालकों की सड़क सुरक्षा के संबंध में काउंसिलिंग तथा वर्तमान परिस्थितियों में हाईवेज पर बस के सुरक्षित संचालन, लेन ड्राइविंग ओवरटेकिंग, ब्रेकिंग आदि की जानकारी दी जायेगी। इस मौके पर एआरटीओ सोनभद्र, क्षेत्राधिकारी यातायात, प्रभारी यातायात सहित विद्यालय के स्टॉफ व छात्र/छात्राएं उपस्थित रहीं ।

इकों प्वांइट के सौन्दर्यीकरण का कार्य ससमय गुणवत्तापूर्ण तरीके से किया जाये पूर्ण-जिलाधिकारी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *