बिहार : सीएम नीतीश के वार पर सम्राट चौधरी का पलटवार, कहा-जब वो हाफ पैंट पहनते थे तब पिताजी

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 11ता.बिहार। आज लोकनायक जयप्रकाश नारायण की 121वीं जयंती है. इस मौके पर सीएम नीतीश आयकर गोलंबर पहुंचे. जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सम्राट चौधरी पर जमकर निशाना साधा. अब नीतीश के वार पर सम्राट चौधरी ने पलटवार किया है. सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार की जनता का संकल्प है कि 18 साल से आप मुख्यमंत्री हैं आपको अब सत्ता से हटाना है. आप लालू यादव से मिल जाइए या राहुल गांधी से मिल जाए ये बिहार की जनता आपको सत्ता से हटाके रहेगी. आप जो कहते हैं आपको तो लालू यादव ने कितना जुड़वाया था आपको याद है न. लालू यादव और उनके गुंडो ने किस तरीके से नीतीश कुमार को कुटवाया था ये भूल गए क्या?
‘बिहार की जनता का संकल्प, आपको सत्ता से हटाना है’
उन्होंने कहा कि लव कुश समाज ने नीतीश कुमार को प्रतिष्ठा देकर मुख्यमंत्री बनाया, गद्दी पर बैठाया, लेकिन अब आपने लालू प्रसाद यादव के बेटे को उत्तराधिकारी बना दिया. अब जनता इसका जवाब लेगी. नीतीश कुमार बैकवर्ड फॉरवर्ड करना चाहते हैं. हमने जब कहा कि लालू यादव कैंसर हैं राजनीति में तब नीतीश कुमार को लगा कि यह बैकवर्ड फॉरवर्ड नहीं हो पा रहा है. यह बिहार की जनता तय कर चुकी है. नीतीश बाबू कि आपको सत्ता से हटाएगी और भाजपा की सरकार बनाएगी.जब वो हाफ पैंट पहनते थे तब पिताजी…वहीं, सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार क्या सम्मान देंगे मेरे पिता को, नीतीश कुमार मेरे पिता से 20 साल छोटे हैं जब वो हाफ पैंट पहनते थे तब मेरे पिताजी देश के लिए सेना का काम करते थे. लव कुश समाज ने नीतीश कुमार को आगे बढ़ाया है. नीतीश कुमार हमको क्या देंगे नीतीश कुमार को तो जनता ने दिया है. आपको बता दें कि सीएम नीतीश कुमार ने सम्राट चौधरी को लेकर बयान दिया था कि उसके बाप को हमने इज्जत दिया, कम उम्र के बाद भी लालू यादव ने उसको MLA और मंत्री बना दिया, वहां से छोड़कर आया तो हम बना दिए. उसको कोई सेंस नहीं है, उसकी बात क्यों करते हैं.