एकवा जंगल वाटर पार्क में सपना चौधरी, एमिली विल्सन, विनय पांडे का भब्य कार्यक्रम, सबसे बड़ा पार्क बनाने का लक्ष्य-आर पी सिंह प्रबंधक

https://youtu.be/zTCsiNhlh1I
ए के गुप्ता, मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 19ता.सोनभद्र/वाराणसी-पूर्वांचल का सबसे बड़ा समरफेस्ट का आयोजन अहरौरा लखनिया दरी एक्वा जंगल वाटर पार्क संपन्न हुआ मौके पर हरियाणा की क्वीन सपना चौधरी, मशहूर डीजे एमिली विल्सन, विनय पांडे उर्फ सोनू गायक/एक्टर ने अपना कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों का मनोरंजन किया।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे
एक्वा जंगल वाटर पार्क संस्था के अध्यक्ष आरपी सिंह ने मीडिया हाउस से वार्ता के दौरान कहा कि इस वाटर पार्क को पूर्वांचल का सबसे बड़ा वाटर पार्क बनाने का लक्ष्य है ताकि लोगों को घूमने फिरने के लिए एक अच्छा सा माहौल मिल सके, संस्था द्वारा पार्क में सभी तरह की व्यवस्था की गई है ताकि किसी भी प्रकार का किसी को दिक्कत ना हो।

एक्वा पार्क में आयोजित कार्यक्रम में हरियाणा की सपना चौधरी, मशहूर डीजे एमडी विल्सन, विनय पांडे उर्फ सोनू जी ने अपना कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों का मनोरंजन किया और यूं ही आगामी समय में इस तरह का कार्यक्रम का आयोजन होता रहेगा। उक्त अवसर पर संस्था के राकेश सिंह, प्रवीण कुमार, दिवाकर शर्मा, ऑफिशियल सोनभद्र टूरिज्म आदि टीम के लोग मौजूद रहे।

