सी.यू.जी. नंबर मोबाइल में सेव करें, तथा उनकी कॉल आने पर उसे रिसीव करें।

Media House सोनभद्र-प्रभारी अधिकारी नजारत ने अवगत कराया है कि समस्त उप जिलाधिकारी व समस्त अधिकारीगण सांसद सदस्य एवं राज्य विधानसभा मंडल के सदस्यों के सी0यू0जी0 नंबर अथवा उनके द्वारा नोट कराए गए अन्य मोबाइल नंबर को अनिवार्य रूप से अपने मोबाइल में सेव करें, तथा उनकी कॉल आने पर उसे रिसीव करें। सदस्यों के मोबाइल नंबर सांसद सदस्य लोकसभा 9415362426, सांसद सदस्य राज्यसभा मोबाइल नंबर 8009590828, संजीव कुमार गौड़ राज्य मंत्री मोबाइल नंबर 9554899005, 9450311744, विधायक राबर्ट्ससगंज विधानसभा 8887151201, माननीय विधायक घोरावल मोबाइल नंबर 8887151200, विधायक दुद्धी मोबाइल नंबर 9198752651, सदस्य विधान परिषद का मोबाइल नंबर 9415903142 सदस्यों के मोबाइल नंबर को अपने मोबाइल में से एवं सुरक्षित करना सुनिश्चित किया जायें। उन्होंने बताया कि सदस्यों के मोबाइल नम्बर अपने कार्यालय के सूचना पटल (डिस्प्ले बोर्ड) पर प्रदर्शित किया जाना है।

पोकलैंड व नाव से मशीन लगाकर नदी की धारा को मोड कर किया जा रहा है अवैध खनन.!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *