गर्गा पुल समीप स्कूटी सवार ने महिला को मारी जोरदार टक्कर, महिला सहित स्कूटी सवार घायल।

सदर अस्पताल में हुआ हो-हंगामा, नेता जी झाड़ते रहे अपना रौब।

मीडिया हाउस न्यूज एजेंन्सी 24ता०बोकारो : बोकारो गर्गा पुल समीप काली मंदिर स्थित एक स्कूटी सवार ने महिला को जोरदार टक्कर मार दी जिससे एक महिला बुरी तरह घायल हो गई। घटना शुक्रवार की रात 11बजे की आस पास की बताई जा रही है। महिला को आसपास लोगों ने सदर अस्पताल में भर्ती किया है वही स्कूटी सवार भी घायल है उसकी भी इलाज सदर अस्पताल में की जा रही है। कुँवर सिंह कालोनी निवासी आनंद कुमार अपने स्कूटी जेएच 10 बीडी – 7648 से तथा पीछे बैठा एक दोस्त के साथ तेज गति से जा रहा था वही 55 बर्षीय महिला चिंता देवी गुमला नगर सेक्टर 12 ई निवासी पैदल सड़क पार कर रही थी की अचानक स्पीड गति से आ रही स्कूटी ने टक्कर मार दी। इस घटना में महिला बुरी तरह जख्मी हो गई है.टक्कर इतनी जोरदार थी के आसपास के लोग वहां जुट गए तथा लोगों ने दोनो घायलों को बोकारो सदर अस्पताल पहुंचाया जिसका इलाज चल रहा है। मौके पर सदर अस्पताल पहुंची सिटी थाना पुलिस ने मामले की जाॅच -पड़ताल करते हुए दोनों घायलों से जानकारी हासिल की। इस बीच सदर अस्पताल में हो-हंगामा भी किया गया.   उपस्थित लोगो और घायल महिला का बेटा करण लोहरा के अनुसार पहुंचे नेता जी ने इमर्जेंसी में तैनात डाक्टर और सिस्टर पर अपनी नेता गीरी चमकाने में लगे थे और डाक्टर सहित सिस्टर पर अपना रौब झाड़ते रहे।बातचीत के दौरान सिस्टर ने बताया की यह नेता जी यहां हमेशा आते है कभी अपने लड़के को लेकर आते है और अभद्रता के साथ हमेशा ब्यवहार करते है। कहा जाये तो रात में मरीजों के सेवा में तैनात डाक्टर सहित सिस्टर अपनी सेवा देने में रहते है की किसी प्रकार की असुविधा मरीजों को ना हो और उसे बेहतर से बेहतर इलाज कर सके पर ऐसे छुटभैये नेता और असमाजिक लोगो से रात को ड्यूटी में तैनात डाक्टर और सिस्टर कितना सुरक्षित और महफूज है ये सोचनी विषय है की रात में वो भी किसी तरह की कोई प्रशासनिक सुरक्षा अगर मुहैया ना हो।

झारखंड विधानसभा की लोक लेखा समिति के  सभापति नीलकंठ सिंह मुण्डा की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक,दिया जरूरी दिशा – निर्देश

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *