स्काउट गाइड बिगनर्स कोर्स का हुआ आयोजन,माध्यमिक शिक्षकों ने जाना स्काउट गाइड यूनिट संचालन का गुण

मीडिया हाउस 16ता.गोरखपुर। भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश जनपद गोरखपुर में जिला विद्यालय निरीक्षक गोरखपुर के निर्देश के क्रम में जिला मुख्य आयुक्त रामजन्म सिंह ने माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों का एकदिवसीय बिगनर्स कोर्स अयोध्या दास स्काउट कुटीर में आज आयोजित किया गया जिसमें जिले के माध्यमिक विद्यालयों से 130 शिक्षक शिक्षिकाएं शामिल हुए। शिविर का औपचारिक शुभारंभ जिला मुख्यायुक्त राम जन्म सिंह ने संस्था का ध्वज फहराकर किया ।

इस अवसर पर जिला मुख्यायुक्त रामजन्म सिंह ने कहा कि विगनर्स कोर्स स्काउटिंग गाइडिंग स्टार्टर है अतः प्रशिक्षण में जिन बिंदुओं पर प्रकाश डाला जाएगा उन बिंदुओं के माध्यम से आप अपने विद्यालय में स्काउट गाइड की अलग-अलग यूनिटों का पंजीकरण एवं संचालन कर सकेंगे इसके लिए विद्यालय के शिक्षकों को बेसिक स्काउट मास्टर, गाइड कैप्टन का कोर्स करना अनिवार्य होता है। इस अवसर पर जिला स्काउट कमिश्नर डॉ दिनेश मणि त्रिपाठी ने कहा कि स्काउट संस्था चरित्र निर्माण की संस्था है जिसके द्वारा समाज सेवा, दूसरों की सहायता किए जाने का संस्कार बच्चों को दिया जाता है। इस दौरान सहायक सचिव ज्ञानेन्द्र ओझा ने अपने विचार व्यक्त किया। बिगनर्स कोर्स प्रशिक्षण को सफल बनाने में प्रशिक्षक अजय कुमार सिंह, ओम प्रकाश उपाध्याय, इशरत सिद्दीकी, प्रतिमा शुक्ला, अजय गुप्ता बजरंगी एडवोकेट, सुंदरम शुक्ला,रंजना राय,शाइस्ता इस्लाम, जूली भारती,नंदिनी सैनी,खुशबू गौड़, गौरी गुप्ता का सहयोग रहा। शिविर संचालन जिला सचिव, राजेश चंद्र चौधरी ने किया।

जलवायु परिवर्तन के दृष्टिगत वृक्षारोपण बहुत जरूरी-धर्मवीर प्रजापति

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *