सेवा मेरे जीवन का मकसद है – देवा गुप्ता

मीडिया हाऊस न्यूज एजेंसी अवनीश श्रीवास्तव
मोतिहारी l नव वर्ष मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में नगर के छतौनी बधाई टोली स्थित नगर निगम के मेयर प्रीति गुप्ता के आवास पर नव वर्ष मकर संक्रांति समारोह में राजद के अलावे जिले के विभिन्न दल वर्ग और समुदाय के लोगों की महत्वपूर्ण भागीदारी हुई ।स्वागत करते हुये देवा गुप्ता ने कहा कि सेवा मेरे जीवन का मकसद है । उक्त अवसर पर मोतिहारी विधानसभा क्षेत्र के विकास हेतु कई मुद्दों पर विस्तृत रूप से चर्चाएं भी हुई ।कई दल के लोगों ने मेयर प्रीति गुप्ता एवं समाजसेवी देवा गुप्ता को बधाई दी । नगर निगम के कई वार्ड पार्षद भी वहां उपस्थित हुए और सेवा कार्यों के नए – नए रूप रेखा पर भी विचार विमर्श हुआ। राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व प्राचार्य एवं स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार की सदस्य शशिकला ने देवा गुप्ता को उभरता हुआ राजनीतिक शक्ति कहा तथा उन्हें विशेष तौर पर नव वर्ष की बधाई दी। उन्होने कहा कि मोतिहारी शहर की जनता आपसे बहुत कुछ उम्मीद करती है और आप मे वह सेवा शक्ति है जिसके बदौलत आप शहर का कायाकल्प कर सकते हैं।मेयर प्रीति गुप्ता एवं देवा गुप्ता द्वारा आगत अतिथियों का अभिवादन एवं स्वागत किया गया। उक्त अवसर पर सामूहिक सामुहिक भोज भी आयोजित हुआ ।

तमकुही समेत दर्जनों गाँव का अस्तित्व खतरे मे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *