पटना शहरी क्षेत्र में इस हफ्ते सीएनजी से चलनेवाली 22 बसों की सेवा मिलनी शुरू हो जाएगी

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 8ता.पटना: पटना शहरी क्षेत्र में इस हफ्ते सीएनजी से चलनेवाली 22 बसों की सेवा मिलनी शुरू हो जाएगी. हाल ही में ये बसें डीजल से सीएनजी में परिवर्तित हुई हैं. सरकार की ओर से इन बसों को सीएनजी में बदलने के लिए प्रति बस साढ़े सात लाख की अनुदान राशि दी गई है.पटना जिला परिवहन पदाधिकारी श्रीप्रकाश ने बताया हफ्ते भर में ये सभी 22 बस पटना शहरी क्षेत्र में चलने लगेंगी. डीजल से सीएनजी में बदलाव के लिए 38 आवेदन आए थे, जिनमें पहले चरण में 22 बसों को अनुदान दिया जा चुका है. बाकी 16 आवदेन भी प्रक्रिया में हैं. जल्द ही बाकी 16 बसों का परिचालन शुरू हो जाएगा.कहां-कहां मिलेगी सुविधा इन बसों की सुविधा पटना नगर निगम क्षेत्र, दानापुर नगर परिषद, खगौल नगर परिषद और फुलवारी नगर परिषद के विभिन्न मार्गो पर मिलेंगी. हाल के दिनों में डीजल बसों को प्रतिबंधित किए जाने के बाद इनका परिचालन बंद होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. परिवहन के नए प्रावधानों के मुताबिक ये बसें पैनिक बटन से युक्त होंगी. सार्वजनिक परिवहन वाले वाहनों में यह अनिवार्य कर दिया गया है. कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से इनका हर सेकेंड लोकेशन भी ट्रैक किया जा सकेगा.

वज्रपात से 10 लोगों की मौत पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शोक जताया, तथा मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए अनुग्रह अनुदान देने के निर्देश दिया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *