बैरगनिया में सजाई गई दुर्गा मां की चैतन्य झांकी,झांकी का उद्घाटन सेवा केंद्र प्रभारी बीके निर्मला दीदी ने की

अवनीश श्रीवास्तव
मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 25ता.बैरगनिया।दुर्गा पूजा विजयादशमी के दिन बैरगनिया में संचालित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा सेवा केंद्र पर दुर्गा लक्ष्मी सरस्वती की आकर्षक चैतन्य झांकी सजाई गई।झांकी का उद्घाटन सेवा केंद्र प्रभारी बीके निर्मला दीदी ने की अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि नारी को शिव शक्ति कहा जाता है। दुर्गा पूजा के अवसर पर कन्याओं की पूजा की जाती है ।कहा कि ब्रह्माकुमारी संस्था का गठन जब 1936 में हुआ उस समय ही ब्रह्मा बाबा ने नारी शक्ति के कंधे पर इस संस्था की पूरी जिम्मेवारी दी और पतित दुनिया को पवन बनाने का कार्य सौंपी। आज धीरे – धीरे पूरा विश्व नारी शक्ति को पहचान उसे नई – नई जिम्मेदारियां दे रहे हैं । देश के सर्वोच्च पद पर आज नारी शक्ति राष्ट्रपति के रूप में कार्य कर रही हैं। उन्होंने कहा कि दुर्गा जी दुर्गुणों को हरने वाली है ।भक्ति भाव से जो भी इच्छा रखते हैं वह पूर्ण होती है। ज्ञान मार्ग में सहज राज्य योग के अभ्यास से हम मनचाहा सुख समृद्धि और शांति प्राप्त कर सकते हैं । कार्यक्रम में सेवा केंद्र के भाई बहनों के अलावा काफी अतिथि गण भी आए थे और सभी ने झांकी को देखकर काफी सहाना की। कई लोगों ने यह भी कहा कि हमें तो आज साक्षात दुर्गा जी का दर्शन हुआ।

टेली लॉ योजना व राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर जागरूकता का आयोजन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *