इम्तियाज अली के निर्देशन में बनी फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ से सुर्खियों में छाए हुए सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ
मीडिया हाउस 16ता.इम्तियाज अली के निर्देशन में बनी फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ से सुर्खियों में छाए हुए सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ ने हाल ही में 13 अप्रैल को अपने मुंबई कॉन्सर्ट की रात कई ख़ास वजहों से यादगार बना दिया है. जाने-माने सितारों से सजा यह कॉन्सर्ट उनकी फिल्म ‘अमर सिंह चमकील’ के प्रीमियर के बाद हुआ, जो अब सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है.
वहीं सोशल मीडिया पर एक दिलजीत के इस कॉन्सर्ट का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दिलजीत ने मंच से पंजाबी रूढ़िवादियों को करारा जवाब भी दिया है. उन्होंने पंजाबियों के बारे में रूढ़िवादिता को संबोधित करते हुए कहा- पहले कहते थे सरदार बंदा फैशन नहीं कर सकता लेकिन मैंने कहा मैं तुम्हें करके दिखाऊंगा…उन्होंने कहा कि पंजाबी फिल्मों में काम नहीं कर सकते, मैंने उन्हें दिखाया कि मैं कर सकता हूं. उन्होंने कहा कि पंजाबी मुंबई नहीं जा सकते, और मैंने कहा मैं तो करके दिखाऊंगा.’ दिलजीत आगे कहते हैं, ‘उन्होंने कहा कि पंजाबी बार एरेना के टिकट नहीं बेच सकते, मैंने कहा मैं तो स्टेडियम करके दिखाऊंगा. खचाखच भरा हुआ था. उन्होंने कहा कि पंजाबी इल्लुमिनाटी नहीं कर सकते, मैंने कहा, मैं ‘डि-लुमिनाटी’ करूंगा’.