Sonebhadra. शराब की तस्करी कर बिहार ले जा रहे दो अभियुक्त गिरफ्तार, 35 पेटी व 5 बोरे मे (1828 पाउच) बरामद।

कृपा शंकर पांडे, मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 26ता. चोपन (सोनभद्र)-पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय व क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण, प्रभारी निरीक्षक चोपन के कुशल नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश व अवैध अंग्रेजी शराब एक राज्य से दूसरे राज्य में अवैध अंग्रेजी शराब सप्लाई करने वाले गिरोह के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 26.05.2023 को थाना चोपन पुलिस द्वारा अन्तर्राज्यीय गैंग के 02 नफर अभियुक्तों को एक पिकअप वाहन सं0 BR01GF8320 जिसमें लदा हुआ 35 पेटी व 5 बोरे मे कुल 329.04 लीटर (1828 पाउच) नाजायज अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया । उक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 99/2023 419, 420, 467, 468, 471, 120 बी भादवि व धारा 60/72 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तगण उपरोक्त को माननीय न्यायालय भेजा गया । उक्त मादक पदार्थों की तस्करी का आपराधिक षंयतन्त्र करने वाला अभियुक्त राजीव यादव उर्फ राजीव राय पुत्र अज्ञात निवासी तेरसिया दियर, थाना गंगा ब्रिज, वैशाली (बिहार) उम्र लगभग 30 वर्ष तलाश की जा रही है ।
मुखबिर की सूचना पर चोपन पुलिस द्वारा सैनिक ढाबा सलखन पर वाहन चेकिंग के दौरान गुरमा की तरफ से एक बोलेरो पिकप वाहन सं0 BR01GF8320 तेज रफ्तार से पुलिस टीम की तरफ आती दिखाई दी कि टीम ने मार्ग को अवरूद्ध कर उक्त वाहन के अन्दर बैठे दो व्यक्ति को मौके से पकड़ लिया गया । पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये व्यक्तियों से भागने का कारण पूछा गया तो बताया गया कि हम लोग बिहार प्रान्त के रहने वाले है बिहार प्रान्त में शराब का निर्माण परिवहन व बिक्री बन्द होने के कारण हम लोग व वाहन स्वामी जिसका नाम राजीव यादव उर्फ राजीव राय पुत्र अज्ञात निवासी तेरसिया दियर थानागंगा ब्रिज, वैशाली बिहार उम्र करीब 30 वर्ष है । उत्तर प्रदेश राज्य के भिन्न भिन्न जिलो से प्रायः सोनभद्र से कम दाम में थोक में अवैध शराब खरीदर बिहार राज्य में ले जाकर अधिक दाम में बेचकर मुनाफा आपस में बांट लेते है । इस पर पकड़े गये व्यक्तियों से वाहन में रखा अवैध अंग्रेजी शराब दिखाने को कहा गया तो दोनो व्यक्ति वाहन से पाना निकालकर वाहन के नीचे से नट खोलने लगे की एक एक कर कई नट खोलने के पश्चात वाहन बोलेरो पिक की पीछे की टाली का निचला आधार हट गया जिसके अन्दर करीब 1.5 फिट गहरा चैम्बर बना है जिसमें कई पेटियां व बिना पेटी के पाऊच तरतीब से रखा हुआ था । तत्पश्चात बरामद शुदा अंग्रेजी शराब के पेटियों व पाऊच की गिनती की गयी तो 25 पेटी में प्रत्येक मे 48 पाउच कुल 1200 पाउच, 8 पेटी मे प्रेत्येक में 24 पाऊच कुल 192 पाउच, व 340 पाऊच समस्त की मात्रा 180 M.L. Officers choice ब्राण्ड Original Whisky तथा 02 पेटी में प्रत्येक में 48 पाऊच प्रत्येक की मात्रा 180 M.L. 8 p.m. Special Blend of Swtch& Indian Grain whisky   बरामद हुआ सभी पर for sale in Uttar Pradesh अंकित है जिसकी कुल अनुमानित कीमत लगभग 2 लाख 20 हजार रुपये है । गिरफ्तार करने वाली टीम में विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रभारी निरीक्षक चोपन,उ.नि.मनीष द्विवेदी,चौकी प्रभारी गुरमा, कांस्टेबल संदीप शुक्ला, केशव कुमार सरोज, सत्यम सरोज, कृष्ण कुमार यादव थाना चोपन मौजूद रहे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र व प्रदेश की सरकार महिलाओं को सुविधा सुरक्षा दे रही है।भाजपा जिलाध्यक्ष

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *