यूपी की बदायूं लोकसभा सीट से सपा नेता आदित्य यादव चुनाव लड़ रहे हैं. वह शिवपाल यादव के बेटे हैं
मीडिया हाउस 17ता.यूपी की बदायूं लोकसभा सीट से सपा नेता आदित्य यादव चुनाव लड़ रहे हैं. वह शिवपाल यादव के बेटे हैं. आदित्य ने अपने चुनावी हलफनामे में बताया कि उनके पास 14 करोड़, 21 लाख 31269 रुपये की कुल संपत्ति है. जिसमें 11 करोड़ 79 लाख की चल संपत्ति और 2 करोड़ 42 लाख रुपये की अचल संपत्ति है. टूरिज्म एडमिनिस्ट्रेशन में लखनऊ विश्वविद्यालय से मास्टर डिग्री लिए हुए आदित्य यादव को हाल ही में शिवपाल की जगह बदायूं से सपा प्रत्याशी बनाया गया है. आदित्य वैसे तो करोड़पति हैं लेकिन उनके पास अपना कोई भी निजी वाहन नहीं है. लेकिन सुरक्षा के लिए उनके पास पिस्टल है. आदित्य यादव ने नामांकन के दौरान दिए हलफनामे में बताया है कि उनके पास कुल संपत्ति 14,21,31269 रुपये हैं, जिसमें 11,79,10169 की चल संपत्ति और 2,42,21100 रुपये की अचल संपत्ति है. साथ ही आदित्य के पास 9.093 एकड़ कृषि भूमि और 77500 वर्ग फुट गैर कृषि भूमि उत्तराखंड में है