सुमित कुमार को राष्ट्रीय सेवा सम्मान -2023 से किया गया सम्मानित

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 8ता.बेतिया। सुविचार वाले इंसान कही अलग से नहीं आते, हमारे ही समाज में ऐसे युवा है जो इस दौर में भी अपना सबकुछ देकर समाजहित में काम कर रहे है। उसी में है चनपटिया प्रखंड के बरोहिया निवासी गौरीशंकर ठाकुर एवं आभा देवी के पुत्र सुमित कुमार। सुमित का लगाव बचपन से ही सामाजिक कार्यों में अधिक रहा। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए उन्होंने कई बार निःशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन कर हजारों लोगों को लाभांवित किया है। समय- समय पर पौधारोपण का अभियान चलाते रहते है।ईआईएमटी विश्विद्यालय मेरठ में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत गोल्ड मेडलिस्ट सुमित कुमार ने यूं तो पढ़ाई क्षेत्र में अपनी एक विशेष पहचान बनाई है। कई दफे जिले को गौरवान्वित होने का मौका भी दिया है। चंपारण जिले के मैथमेटिक्स बाय सुमित सर से सुप्रसिद्ध शिक्षक गोल्ड मेडलिस्ट श्री सुमित कुमार जी को संगम अकादमी (MSME & ISO Certified Company) के संस्थापक ओम प्रकाश लववंशी के द्वारा राष्ट्रीय सेवा सम्मान 2023 से नवाजा गया।

ठनका गिरने से दो लोगों की मौत

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *