राजकीय आश्रम पद्धति बालिका विद्यालय उरमौरा राबर्ट्सगंज का आकस्मिक निरीक्षण

Media House सोनभद्र-जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने पं0 दीनदयाल उपाध्याय राजकीय आश्रम पद्धति बालिका विद्यालय उरमौरा राबर्ट्सगंज का आकस्मिक निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान उन्होंने परिसर में साफ सफाई, मरम्मत कार्य व कराये जा रहें सुन्दरीकरण कार्य का जायजा लिया, इस दौरान जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा की विद्यालय में बेहतर गुणवत्ता वाला टाइल्स लगाया जाये, इसमें किसी तरह की शिथिलता न बरती जाये, विद्यालय में कराये जा रहें मरम्मत कार्य की प्रगति में और तेजी लाये जाये, जरुरत के अनुसार अधिक वर्कर बढ़ाकर कार्य को पूर्ण कराये जाये, इसमें किसी तरह की लापरवाही न बरती जाए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित सम्बंधितों को निर्देशित करते हुए कहा कि विद्यालय में कराए जा रहे हैं सुंदरीकरण व मरम्मत कार्य को गुणवत्तापूर्ण तरीके से कराया जाए, इसमें जो भी सामग्री उपयोग किया जा रहा है, उसकी गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिए जाये, इस कार्य को और तेजी के साथ लगकर पूर्ण कराया जाए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने विद्यालय के किचन का जायजा लिया, जहाँ साफ सफाई का अभाव मिला, जिस पर विद्यालय के प्राचार्या को साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए, इस दौरान जिलाधिकारी ने किचन में रखें खाद्य सामग्री व अन्य वस्तुओं का गहनता पूर्वक निरीक्षण किया, तो पाया गया कि चावल और उड़द की दाल की क्वालिटी ठीक नहीं है, जिसे तत्काल वापस कर,अच्छी किस्म की चावल व दाल का प्रयोग विद्यालय के छात्राओं के लिए किया जाए, इसमें किसी तरह की शिथिलता न बरती जाए अन्यथा की स्थिति में संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि विद्यालय में छात्राओं के लिए जो भी खाद्य पदार्थ व अन्य सामग्री का उपयोग किया जाए वह ब्रांडेड व गुणवत्तापूर्ण हो, ऐसी सामग्रियों को विद्यालय की छात्राओं के उपयोग में कदापि न लाया जाये, बेहतर गुणवत्तायुक्त व ब्रांडेड कंपनी का ही सामग्री व खाद्य पदार्थ को विद्यालय के छात्राओं हेतु उपयोग में लाया जाए, इस कार्य में लापरवाही व शिथिलता पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) सुभाष चन्द्र यादव, नवीन पाठक, जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर यादव, विद्यालय के प्रचार्या,कार्यदायी संस्था के पदाधिकारी सहित अन्य संबंधितगण उपस्थित रहें।

अवैध परिवहन-दो से अधिक डिफाल्टर की श्रेणी में आने वाले 369 वाहनों को किया जाये ब्लैकलिस्ट-जिलाधिकारी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *