CM योगी और मोहन भागवत की मुलाकात पर सस्पेंस, यूपी में BJP के प्रदर्शन पर हो सकती है चर्चा

मीडिया हाउस 16 ता.उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत की मुलाकात को लेकर अभी-भी सस्पेंस बना हुआ है. योगी और मोहन भागवत की बैठक शनिवार को होने वाली थी, लेकिन अभी (खबर लिखे जाने) तक मुलाकात नहीं हुई है.
लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद पहली बार सीएम योगी गोरखपुर में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की शनिवार को मुलाकात करने वाले थे. सूत्रों के अनुसार, बैठक शनिवार को दूसरे भाग में होने की उम्मीद थी, जिसे दो बार दोपहर और फिर शाम तक के लिए स्थगित कर दिया गया. लेकिन अज्ञात कारणों से ये बैठक अभी तक नहीं हो सकी है. गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के दौरान राज्य में बीजेपी के प्रदर्शन को देखते हुए सीएम योगी और मोहन भागवत की मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है. माना जा रहा है कि इस दौरान चुनाव में बीजेपी के प्रदर्शन और उत्तर प्रदेश में कामकाज को लेकर चर्चा हो सकती है. ऐसे में भागवत और योगी की यह मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है. खासकर तब जब बीजेपी को यूपी जैसे अपने गढ़ में हार का सामना करना पड़ा है.