आद्रा डिवीजन में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
मीडिया हाउस न्यूज एजेंन्सी 01ता०बोकारो। आद्रा मंडल में दिनांक 16 सितंबर से 02 अक्टूबर स्वच्छता पखवाड़ा के रूप में मनाया जा रहा है । इस क्रम में 1 तारीख 1 घंटा 10 बजे ” स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस क्रम में आद्रा अपर मंडल रेल प्रबंधक सुधांशु शर्मा के नेतृत्व में मंडल प्रबंधक कार्यालय तथा परिसर में सघन सफाई अभियान का आयोजन की गया। इस दौरान मंडल कार्यालय के विभिन्न विभागों केअधिकारियों, कर्मचारियों , आद्रा स्काउट एवम गाइड के सदस्यों ने भी हिस्सा लिया। इसके अतिरिक्त आद्रा मंडल के विभिन्न स्टेशनों जैसे आद्रा, बोकारो, बर्नपुर, पुरुलिया आदि समेत अन्य स्टेशनों पर भी इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे विभिन्न कर्मचारियों और गैर सरकारी संगठन (NGO) की भागीदारी से रेलवे परिसर जैसे कि रेलवे कार्यालयों, कॉलोनियों, रेस्ट हाउस और डॉर्मिटरियों, रनिंग रूम, अस्पताल और स्वास्थ्य इकाइयों और स्कूलों में सफाई अभियान चलाया गया तथा गंदगी एवम प्लास्टिक का उपयोग न करने संबंधित सूचनाएं प्रदर्शित की गई।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे