रेल कर्मचारी इंटरमीडिएट कॉलेज चोपन में शिक्षक अभिभावक संघ की बैठक

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 21ता.चोपन/सोनभद्र-जिले के सबसे पुराने और अच्छे स्कूलों में शुमार रेल कर्मचारी इंटरमीडिएट कॉलेज चोपन में बच्चों के सुनहरे भविष्य को लेकर हर महीने चर्चा को लेकर बनाई गई शिक्षक अभिभावक संघ की बैठक की गई। जिसमें विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ अरविंद कुमार सिंह एवं शिक्षक गण तथा अभिभावक सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से शेतराम केसरी को अध्यक्ष एवं वीरेंद्र पांडे को मंत्री पद के लिए चुना गया। शिक्षक अभिभावक संघ की बैठक की अध्यक्षता वार्ड 05 के सभासद प्रतिनिधि विनीत कुमार जाटव ने की। इस दौरान उन्होंने विद्यालय में हर तरह से सहयोग करने का आश्वासन दिया और कहा कि स्कूल में बच्चों जो गुरुजनों की तरफ से अच्छी शिक्षा तो दी जाती है बच्चों के अभिभावकों को भी अपने उनपर पर ध्यान देना चाहिए। पढ़ाई के साथ साथ हर क्षेत्र में बच्चों को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए। आपका बच्चा जो बनना चाहता है जो पढ़ना चाहता है। उसके हिसाब से ही उसका भविष्य तय करने की कोशिश कीजिये। पढ़ाई के लिए बच्चों को जितना डांटना ज़रूरी है उससे ज्यादा उनके सुनहरे भविष्य की बाबत हर अभिभावक को सोचना चाहिए।

पीसीएस परीक्षा-2024 परीक्षा केन्द्रों के व्यवस्थापकों और जिला विद्यालय निरीक्षक के साथ बैठक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *