वाल्मीकि यादव हत्याकाण्ड में गवाही देना पड़ा महंगा | पीड़ित ने मारपीट का लगाया आरोप

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 8ता.बगहा।अनुमण्डल अंतर्गत भैरोगंज थाना क्षेत्र के जुडा पकड़ी में विगत मार्च महीने में एक युवक वाल्मीकि यादव की हत्या हुई थी, उसी हत्या काण्ड का गवाह बने अखिलेश सिंह पर आज हत्या के आरोपियों द्वारा मारपीट की घटना कों अंजाम दिया गया वहीं मृत वाल्मिकी यादव के पिता सुरेश यादव ने बताया कि मेरे बेटे वाल्मिकी यादव के हत्या के मामला मे अखिलेश सिंह गवाह बना हुआ है, इसी को लेकर आज बिकाऊ यादव के पुत्र रामेश्वर यादव और रामेश्वर यादव के पुत्र प्रमोद यादव नीरज यादव इत्यादि ने रास्ते में घेर कर लाठी डंडे से मार मार कर अखिलेश सिंह का दाहिने पैर की हड्डी तोड़ दिया है, इस घटना कों लेकर परिजनों ने स्थानीय पुलिस को सूचना दिया, हालांकि सूचना पर पुलिस नहीं पहुंची, तब आनन फानन में परिजनों ने उपचार के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा लाया जहां उपस्थित चिकित्सक डॉ एस पी अग्रवाल ने उपचार किया और गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर उपचार के लिए जी एम सी एच बेतिया रेफर कर दिया है, घायल व्यक्ति की पहचान भौरोगंज थाना क्षेत्र के जुड़ा पाकड़ गाँव वार्ड संख्या 15 के निवासी स्व• देवता सिंह के 45 वर्षीय पुत्र आखिलेश सिंह के रूप में हुई है….. अखिलेश सिंह को गवाही देना क्यूँ पड़ा महंगा उनकी ही परिजनों के जुबानी