खनन क्षेत्र में हादसा, मामले की जांच हो रही है-कालू सिंह अपर पुलिस अधीक्षक
Media House सोनभद्र- ओबरा थाना क्षेत्र स्थित बिल्ली मारकुंडी स्थित खनन क्षेत्र में आज सुबह हादसा होने के कारण तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों घायल श्रमिकों को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां पर दोनों लोगों की गंभीर स्थिति को देखते हुए रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुँची ओबरा पुलिस ने स्थलीय निरक्षण किया और पूछताछ के लिए दो लोगों को अपने साथ ले गई। घटना को लेकर क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा.! किंतु मृतक होने की सूचना की किसी ने पुष्टि नहीं की।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे
कालू सिंह अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) ने कहा कि आज सुबह ओबरा थाना के अंतर्गत खदान में हादसा हुआ है जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल होने की सूचना है इलाज के लिए लोगों को ट्रामा सेंटर वाराणसी भेजा गया है लोगों का उपचार चल रहा है मामले की जांच कराई जा रही है।