नेपाली नागरिक होने के आरोप में मुखिया को पद से हटाया गया
मीडिया हाउस 11ता.सोनबरसा( सीतामढ़ी )। निर्वाची पदाधिकारी सह सोनबरसा बीडीओ सत्येंद्र कुमार यादव ने पत्र जारी कर भलुआहा पंचायत के उप मुखिया जरीना खातून को पंचायत की कमान सौंप दी है। यह पंचायत इन दिनों काफी चर्चा में है,मुकेश साह बनाम बिलट राय मामले में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा बिलट राय को नेपाली नागरिक होने के कारण मुखिया पद से हटाने का आदेश जारी किया था । जिसके बाद निर्वाची पदाधिकारी सह सोनबरसा के बीडीओ सत्येंद्र कुमार यादव ने जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा जारी पत्र के आलोक में पंचायत के उप मुखिया जरीना खातून को मुखिया पद का कार्य संचालन हेतु 3 मई को पत्र जारी किया है वही साक्ष्य छुपाने को लेकर 4 मई को बीडियो ने कन्हौली थाना में बिलट राय के खिलाफ पार्थमिकी दर्ज कराई थी । हालांकि इस बीच बिलट राय ने उच्च न्यायालय दरवाजा खटखटा चुके हैं और उनके द्वारा जो पत्र मिडिया को जारी किया गया है उसमें अगली सुनवाई तक राज्य निर्वाचन आयोग के आदेश पर क्रियान्वयन पर फिलहाल रोक लगा दिया है ।