रक्सौल राइस मिल हत्या कांड का जिम्मेदार खुद मृतक हीं था

अवनीश श्रीवास्तव
मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 6ता.मोतिहारी, पूर्वी चम्पारण। रक्सौल शिवशक्ति राइस मिल हत्या और 27 लाख लूट मामले का हुआ उद्द्भेदन l घटना में मृतक एकाउंटेंट दिलीप ही था लाईनर l लूट के ज्यादा रुपया का था दावेदार इसलिए लूट के दौरान लुटेरों ने दिलीप का ही कर दिया हत्या l वहीं लूट के दौरान दिलीप की हुई हत्या और गोली लगने से चालक हुआ था जख्मी, मामले में हथियार सहित तीन बदमाश हुए है गिरफ्तार ।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे