पुलिस महानिदेशक ने अधिकारियों थाना प्रभारी के साथ ली समीक्षा बैठक ।

अनूप कुमार/बरेली – पुलिस महानिरीक्षक ड़ा राकेश सिंह ने शनिवार को परीक्षेत्रीय कार्यालय पर जिले के अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इसमें पुलिस महानिरीक्षक ने अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण करने के निर्देश दिए। साथ ही शासन द्वारा चलाए जा रहे महिलाओं की सुरक्षा को लेकर “शक्ति दीदी अभियान कों लेकर भी चर्चा की गईं। वही ज़िले के थानों पर तैनात महिला पुलिस कर्मियों को अपनी-अपनी बीट में जाकर महिलाओं के साथ समवन्य स्थापित करते हुये सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं की जागरूकता के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।जिसमें थाने के कार्यालय में नियुक्त महिला पुलिसकर्मी को बीट आवंटित की जायेगी तथा सभी महिला आरक्षी अपनी-अपनी बीट से सम्बन्धित महिला बीट रजिस्ट्रर तैयार करेंगी। महिला आरक्षी द्वारा अपनी बीट में किया गया कार्य ही महिला बीट रजिस्टर में अंकित किया जाएगा। इसके अलावा महिलाओं से वार्ता कर उनकी समस्याओं को भी अंकित कर उनके त्वरित निस्तारण की कार्यवाही का भी आकलनकिया जाएगा। महिला आरक्षी अपने बीट में जाने से एक दिन पूर्व अपने बीट क्षेत्र के ग्राम प्रधान, बीएलओ, रोजगार सेवक, एएनएम, आशा कार्यकत्री एवं वीसी सखी से समन्वय स्थापित कर कार्यक्रम के आयोजन सम्बन्ध में अवगत कराया जाएगा। थानो पर नियुक्त महिला आरक्षीगणों को आवंटित अपनी-अपनी बीट में सप्ताह में दो दिन महिला चौपाल कार्यक्रम के माध्यम से बीट क्षेत्र की महिलाओं को जागरूक किया जायेगा। उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा संचालित विभिन्न हेल्पलाइन जैसे वूमेन पावर लाइन 1090, घरेलू हिंसा हेल्पलाइन 181, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, स्वास्थ्य सेवा-102,108, साइबर हेल्पलाइन नम्बर 1930 आदि के सम्बन्ध मे महिलाओं/बालिकाओं को जागरूक किया जायेगा। महिला बीट कर्मी गांव की भौगोलिक स्थिति , धार्मिक आयोजन, आमतौर पर होने वाले विवाद आदि के सम्बन्ध जानकारी एकत्र कर अपनी बीट बुक में अंकित करेंगी तथा थाने पर वापसी में जरिये बीट सूचना रोआम में अंकित करायेंगी । चौपाल के माध्यम से महिला बीट कर्मी जानकारी एकत्र कर ऐसी महिलाओं की सूची तैयार करेंगी जो शासन द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के लाभ से वंचित हैं ।

• महिला बीट कर्मी अपनी बीट क्षेत्र में संचालित जनसेवा केन्द्रों के संचालकों से भी समन्वय स्थापित करेंगी तथा चौपाल के माध्यम से महिलाओं एवं बालिकाओं की समस्या का समाधान कराने का प्रयास करेंगी।

आबकारी विभाग द्वारा अगस्त माह में 3,544 करोड़ रुपये राजस्व प्राप्त किया गया

• नगर क्षेत्र में महिला बीट कर्मी मौहल्ले, कालोनी एवं विशेष क्षेत्र आदि में महिलाओं को सुरक्षा के सम्बन्ध में जागरूक करते हुए सुरक्षा समिति के गठन के सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही करेंगी।
महिला बीट कर्मी अपने बीट क्षेत्र में महिलाओं के साथ छेड़छाड़,आदि की घटना कारित करने वाले अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों के सम्बन्ध में जानकारी करते हुए उनके विरूद्ध बीट सूचना अंकित कराकर विधिक निरोधात्मक कार्यवाही भी करायेंगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *